नई दिल्ली। चालू रबी सीजन में फसलों की बुआई 640 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। इस दौरान गेहूं के साथ ही दलहन की बुआई में बढ़ोतरी हुई है, जबकि सरसों की बुआई पिछले साल की तुलना में घटी है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार गेहूं की बुआई बढ़कर चालू रबी सीजन में 319.74 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 313 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।
इसी तरह से दलहनी फसलों की बुआई बढ़कर 136.13 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल समय तक केवल 136.05 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।
धान की रोपाई चालू रबी में बढ़कर 14.37 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 13.61 लाख हेक्टेयर की तुलना में बढ़ी है।
चना की बुआई चालू रबी में 93.98 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 93.17 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।
मसूर की बुआई चालू रबी में घटकर 17.43 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 17.76 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।
उड़द की बुआई चालू रबी में 4.22 लाख हेक्टेयर में और मूंग की 0.86 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई क्रमश: 4.79 लाख एवं 0.87 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।
मंत्रालय के अनुसार तिलहनी फसलों की बुआई घटकर 96.15 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 101.37 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।
रबी तिलहन की प्रमुख फसल सरसों की बुआई घटकर 88.50 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई 93.73 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें