नई दिल्ली। पहली अक्टूबर 2024 से शुरू हुए चालू पेराई सीजन 2024-25 (अक्टूबर से सितंबर) में 26 दिसंबर तक महाराष्ट्र में चीनी के उत्पादन में 24.46 फीसदी की कमी आई है। राज्य में औसत रिकवरी की दर से पिछले साल की तुलना में कम बैठ रही है।
राज्य के चीनी आयुक्त कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार पहली अक्टूबर से 26 दिसंबर तक राज्य में चीनी का उत्पादन घटकर 25.81 लाख टन का ही हुआ है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 34.71 लाख टन का उत्पादन हो चुका था। राज्य की कुल चीनी रिकवरी दर चालू सीजन में 8.5 फीसदी की बैठ रही है, जोकि पिछले सीजन की समान अवधि के 8.78 फीसदी की तुलना में कम बैठ रही है।
राज्य की चीनी मिलों ने चालू पेराई सीजन में 26 दिसंबर तक 303.53 लाख टन गन्ने की पेराई की है, जोकि पिछले सीजन की समान अवधि के दौरान पेराई किए गए 395.36 लाख टन की तुलना में कम है।
चालू पेराई सीजन में महाराष्ट्र में 189 चीनी मिलें चल रही हैं, जबकि पेराई सीजन 2023-24 के दौरान 203 चीनी मिलों में पेराई चल रही थी।
जानकारों के अनुसार अप्रैल से जून दौरान राज्य में शुष्क मौसम और उसके बाद नवंबर तक भारी बारिश के कारण गन्ने के जल्दी पकने, विकास में कमी और वृद्धि में कमी के कारण प्रति हेक्टेयर उत्पादकता में कमी आई है। इसलिए राज्य में चीनी की रिकवरी पिछले वर्ष की तुलना में कम बैठ रही है। माना जा रहा है कि चालू पेराई सीजन 2024-25 में राज्य में 100 से 102 लाख टन चीनी का उत्पादन होने का अनुमान है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें