कुल पेज दृश्य

07 जनवरी 2025

आंध्रप्रदेश में रबी फसलों की बुआई 23 फीसदी बढ़ी

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश में चालू रबी सीजन में फसलों की बुआई 23.48 फीसदी बढ़कर 10.57 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। इस दौरान धान के साथ ही चना एवं उड़द की बुआई में बढ़ोतरी हुई है।


राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार 1 जनवरी तक राज्य में फसलों की बुआई बढ़कर 10.57 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई केवल 8.56 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।

धान की रोपाई चालू रबी सीजन में बढ़कर 2.21 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 1.66 लाख हेक्टेयर में ही रोपाई हुई थी। ज्वार की बुआई चालू रबी में राज्य में 0.50 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 0.57 लाख हेक्टेयर की तुलना में कम है। इस दौरान मक्का की बुआई चालू रबी में 0.95 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 0.74 लाख हेक्टेयर की तुलना में बढ़ी है।

रबी दलहन की प्रमुख फसल चना की बुआई चालू रबी में बढ़कर 2.79 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 2.38 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हुई थी। रबी दलहन की अन्य फसलों में उड़द की बुआई राज्य में 1.70 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 1.51 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हुई थी। ऐसे में चालू रबी में दलहन की कुल बुआई अभी तक बढ़कर 5.62 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 4.44 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है।

राज्य में मूंगफली की बुआई चालू रबी सीजन में 0.36 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 0.40 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी थी। राज्य में तिलहनी फसलों की कुल बुआई चालू रबी में घटकर 0.41 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 0.52 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: