कुल पेज दृश्य

18 जनवरी 2025

चालू तेल वर्ष के पहले दो महीनों में खाद्वय एवं अखाद्य तेलों का आयात 16 फीसदी बढ़ा- एसईए

नई दिल्ली। चालू तेल वर्ष 2024-25 के पहले 2 महीनों नवंबर एवं दिसंबर के दौरान देश में खाद्वय एवं अखाद्य तेलों का आयात 16 फीसदी बढ़कर 2,859,068 टन का हुआ है, जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इनका आयात 2,472,276 टन का हुआ था।

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार दिसंबर 2024 में खाद्वय एवं अखाद्य तेलों का आयात 6 फीसदी घटकर 1,231,426 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले साल दिसंबर में इनका आयात 1,311,686 टन का हुआ था। दिसंबर 2024 के दौरान खाद्वय तेलों का आयात 1,185,662 टन का एवं अखाद्य तेलों का आयात 45,764 टन का हुआ है।

देश में पाम ऑयल की बाजार हिस्सेदारी कम हो रही है क्योंकि इसकी बिक्री में कमी आ रही है अत: सोया तेल की खपत बढ़ रही है। आपूर्ति में कमी आने के कारण मलेशियाई पाम तेल के आयात में हाल ही में गिरावट आई है, क्योंकि आयातक कम कीमत वाले दक्षिण अमेरिकी सोया तेल के आयात की ओर रुख कर रहे हैं। हाल के महीनों में सोया तेल की वैश्विक खपत में तेजी आई है क्योंकि पाम तेल के मुकाबले सोया तेल की कीमत नीचे बनी हुई है।

देश के प्रमुख उत्पादक राज्यों में 3 जनवरी, 2025 तक सरसों की बुवाई 5.25 लाख हेक्टेयर घटकर 88.50 लाख हेक्टेयर ही हो पाई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 93.73 लाख हेक्टेयर में इसकी बुवाई हुई थी। किसानों ने सरसों के बजाए गेहूं की बुआई को प्राथमिकता दी है।

एसईए के अनुसार नवंबर एवं दिसंबर, 2024 के दौरान 422,736 टन की तुलना में 449,827 टन रिफाइंड तेल (आरबीडी पामोलिन) का आयात हुआ है। इस दौरान नवंबर एवं दिसंबर, 2023 के 2,033,042 टन की तुलना में चालू तेल वर्ष के पहले दो महीनों में 2,326,136 टन क्रूड तेल का आयात किया गया है। आयात में वृद्धि के बावजूद रिफाइंड तेल का अनुपात 17 फीसदी से मामूली रूप से घटकर 16 फीसदी रह गया, जबकि क्रूड पाम तेल का अनुपात 83 फीसदी से बढ़कर 84 फीसदी हो गया।

नवंबर एवं दिसंबर 2024 के दौरान, पाम ऑयल का आयात, पिछले तेल वर्ष की समान अवधि के 1,763,678 टन से घटकर 1,342,168 टन का रह गया, जबकि सॉफ्ट ऑयल का आयात पिछले तेल वर्ष की इसी अवधि के 692,101 टन से बढ़कर 1,433,795 टन का हो गया। अत: पाम ऑयल की हिस्सेदारी 72 फीसदी से घटकर 48 फीसदी की रह गई, जबकि सॉफ्ट ऑयल की हिस्सेदारी 28 फीसदी से बढ़कर 52 फीसदी की हो गई।

नवंबर के मुकाबले दिसंबर में आयातित खाद्वय तेलों की कीमतों में मिलाजुला रुख रहा। नवंबर में भारतीय बंदरगाह पर आरबीडी पामोलिन का भाव बढ़कर 1,236 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि नवंबर में इसका दाम 1,233 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से क्रूड पाम तेल का दाम दिसंबर में बढ़कर 1,270 डॉलर प्रति टन का हो गया, जबकि नवंबर में इसका भाव 1,269 डॉलर प्रति टन था। क्रूड सोयाबीन तेल का भाव दिसंबर में घटकर भारतीय बंदरगाह पर 1,123 डॉलर प्रति टन का रह गया, जबकि नवंबर में इसका भाव 1,219 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से क्रूड सनफ्लावर तेल का भाव भारतीय बंदरगाह पर नवंबर के 1,265 डॉलर से घटकर दिसंबर में 1,206 डॉलर प्रति टन रह गया।

कोई टिप्पणी नहीं: