कुल पेज दृश्य

03 जनवरी 2025

चालू खरीफ सीजन में धान की सरकारी खरीद 476.48 लाख टन के पार

नई दिल्ली। चालू खरीफ विपणन सीजन 2024-25 में धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर खरीद बढ़कर 476.48 लाख टन की हो गई है। अभी तक हुई कुल खरीद में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी पंजाब एवं छत्तीसगढ़ के बाद हरियाणा की है।


सेंट्रल फूड ग्रेन प्रोक्योरमेंट पोर्टल के अनुसार पंजाब की मंडियों में 2 जनवरी तक कुल 173.55 लाख टन धान की खरीद एजेंसियों और एफसीआई ने की है। इस दौरान छत्तीसगढ़ की मंडियों से 88,99,842 टन धान समर्थन मूल्य पर खरीदा गया है। हरियाणा की मंडियों से 53.93 लाख टन धान की खरीद हुई है।

अन्य राज्यों में तेलंगाना से 42,61,576 टन के अलावा उत्तराखंड से 5,94,425 टन तथा उत्तर प्रदेश से 37,63,476 टन धान की खरीद समर्थन मूल्य पर हुई है। केरल से 1,31,475 टन, हिमाचल से 36,903 टन, जम्मू कश्मीर से 32,679 टन, बिहार से 10,59,222 टन तथा आंध्र प्रदेश से 25,37,789 टन धान की एमएसपी पर खरीद हो चुकी है।

चालू खरीफ सीजन में गुजरात से 33,667 टन एवं असम से 77,418 टन के अलावा चंडीगढ़ से 25,796 टन तथा महाराष्ट्र से 2,42,858 टन तथा ओडिशा से 12,36,958 टन के अलावा त्रिपुरा से 6,049 टन और पश्चिमी बंगाल से 16,240 टन धान की सरकारी खरीद हुई है।

केंद्र सरकार के अनुसार खरीफ विपणन सीजन 2024-25 के दौरान पंजाब से करीब 185 लाख टन और हरियाणा से 60 लाख टन धान की खरीद की खरीद का लक्ष्य तय किया गया था। अत: इन राज्यों में खरीद तय लक्ष्य से कम हुई है।

केंद्रीय खाद्य मंत्रालय के अनुसार खरीफ विपणन सीजन 2024-25 के लिए धान की खरीद 1 अक्टूबर 2024 से शुरू करने का निर्णय लिया था, लेकिन नमी ज्यादा होने के कारण खरीद में तेजी मध्य अक्टूबर के बाद आई थी।

केंद्र सरकार ने चालू खरीफ विपणन सीजन 2024-25 के लिए कॉमन धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य,एमएसपी 2,300 रुपये और ग्रेड-ए धान का समर्थन मूल्य 2,320 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: