कुल पेज दृश्य

03 जनवरी 2025

नेफेड ने चालू खरीफ में समर्थन मूल्य पर 10,55,218 टन सोयाबीन एवं मूंगफली खरीदी

नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन 2024 में नेफेड न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर उत्पादक राज्यों से 10,55,218 टन सोयाबीन एवं मूंगफली की खरीद कर चुकी है, जबकि केंद्र सरकार ने पीएसएस स्कीम के तहत 54,77,905 टन खरीफ में तिलहन की फसलों की खरीद को मंजूरी दी हुई है।


सूत्रों के अनुसार खरीफ तिलहन की प्रमुख फसल सोयाबीन की किसानों से समर्थन मूल्य 4,892 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 33,60,628 टन की खरीद को मंजूरी दी हुई है, जिसमें से निगम ने 23 दिसंबर तक केवल 6,69,177 टन सोयाबीन की खरीद की है। सोयाबीन की खरीद कर्नाटक से 11,659 टन, तेलंगाना से 67,989 टन, मध्य प्रदेश से 3,36,039 टन तथा गुजरात से 24,242 और महाराष्ट्र से 2,03,887 टन के अलावा तथा राजस्थान से 25,469 टन की हुई है।

चालू खरीफ सीजन में मूंगफली की खरीद समर्थन मूल्य 6,783 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 20,47,471 टन की खरीद को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी हुई है, जिसमें से निगम ने 23 दिसंबर तक 3,86,041 टन की खरीद की है। मूंगफली की खरीद गुजरात से 2,88,013 टन, राजस्थान से 72,264 टन और उत्तर प्रदेश से 25,763 टन की हुई है। कर्नाटक एवं हरियाणा तथा आंध्र प्रदेश की मंडियों से अभी तक खरीद शुरू नहीं हो पाई है।

अन्य तिलहनी फसलों में सनफ्लावर की समर्थन मूल्य 7,280 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 13,210 टन की खरीद को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी हुई है, जिसमें से कर्नाटक के किसानों से 23 दिसंबर तक 3,278 टन की खरीद की जा चुकी है।

शीशम सीड की न्यूनतम समर्थन मूल्य 9,267 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 31,596 टन की खरीद को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी हुई है जोकि अभी तक शुरू नहीं हुई है। शीशम सीड की खरीद उत्तर प्रदेश और हरियाणा की मंडियों से की जानी है।

कोई टिप्पणी नहीं: