नई दिल्ली। चालू रबी सीजन 2024-25 के दौरान राजस्थान में 137,84,859 टन मोटे अनाजों के उत्पादन का अनुमान है। इस दौरान रबी दलहन की प्रमुख फसल चना का उत्पादन 25,35,194 टन तथा रबी तिलहन की प्रमुख फसल सरसों का 55,59,455 टन उत्पादन होने का अनुमान है।
राज्य के कृषि निदेशालय के पहले आरंभिक अनुमान के अनुसार चालू रबी सीजन 2024-25 में राज्य में 122,34,667 टन गेहूं तथा 14,37,223 टन जौ एवं 1,10,853 टन मक्का के अलावा 2,116 टन समाल मिल्ट के उत्पादन का अनुमान है।
इस दौरान दलहनी फसलों में 25,35,194 टन चना तथा 47,292 टन मसूर एवं 28,277 टन मटर के अलावा 102 टन अन्य दलहन के उत्पादन का अनुमान है। अतः: चालू रबी सीजन में दलहनी फसलों का कुल उत्पादन 26,10,865 टन होने का अनुमान है।
राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार तिलहनी फसलों में 55,59,455 टन सरसों तथा 82,326 टन तारामीरा एवं 10,701 टन कैस्टर सीड के अलावा 13,478 टन अन्य अलसी के उत्पादन का अनुमान है। अतः: चालू रबी सीजन में तिलहनी फसलों का कुल उत्पादन 56,65,960 टन होने का अनुमान है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें