नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गैर बासमती सफेद चावल के निर्यात पर रोक लगा दी है, इससे घरेलू बाजार में गैर बासमती चावल की कीमतों में मंदा आने के आसार हैं।
विदेश व्यापार महानिदेशालय, डीजीएफटी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार गैर बासमती सफेद चावल के निर्यात पर रोक लगा दी है। हालांकि कुछ शर्तों के साथ चावल के निर्यात को अनुमति दी जाएगी। अगर अधिसूचना से पहले जहाजों में चावल की लोडिंग शुरू हो गई है तो उसके निर्यात की अनुमति होगी। साथ ही उन मामलों में भी चावल के निर्यात की अनुमति होगी जहां सरकार ने दूसरे देशों को इसकी इजाजत दे रखी है। सरकार ने इन देशों के फूड सिक्योरिटी की जरूरतों को देखते हुए इस तरह की अनुमति दी है।
सरकार ने सितंबर 2022 में टूटे हुए चावल के विदेशी शिपमेंट पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं, अलग-अलग ग्रेडों के निर्यात पर 20 फीसदी निर्यात शुल्क लगाया हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें