कुल पेज दृश्य

20 जुलाई 2023

अप्रैल से जून के दौरान डीओसी का निर्यात 19 फीसदी बढ़ा - एसईए

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही अप्रैल से जून के दौरान डीओसी का निर्यात 19 फीसदी बढ़कर 1,210,045 टन का हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में इनका निर्यात केवल 1,016,031 टन का ही हुआ था।


साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले तीन महीनों अप्रैल से जून में सोया डीओसी का निर्यात बढ़कर 364,611 टन का हुआ है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 75,454 टन का हुआ था। हालांकि सरसों डीओसी का निर्यात अप्रैल से जून के दौरान घटकर 620,738 टन का ही हुआ है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 706,905 टन का हुआ था।

चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले तीन महीनों अप्रैल से जून में राइस ब्रान डीओसी का निर्यात  125,582 टन का और कैस्टर डीओसी का निर्यात 90,750 टन का हुआ है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इनका निर्यात क्रमश: 149,008 टन का और 83,281 टन का हुआ था।

भारतीय बंदरगाह पर सोया डीओसी का भाव जून 23 में घटकर औसतन 594 डॉलर प्रति टन रह गया, जबकि जून 2022 में इसका दाम 694 डॉलर प्रति टन था। इस दौरान सरसों डीओसी का भाव जून 23 में भारतीय बंदरगाह पर 271 डॉलर प्रति टन रह गया, जबकि पिछले साल जून 22 में इसका भाव 294 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से कैस्टर डीओसी का दाम जून 23 में घटकर भारतीय बंदरगाह पर 116 डॉलर प्रति टन रह गया, जबकि जून 22 में इसका दाम 152 डॉलर प्रति टन था।  

एसईए के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही अप्रैल से जून में के दौरान दक्षिण  कोरिया का डीओसी के निर्यात में 27 फीसदी की कमी आई है जबकि इस दौरान वियतनाम, थाईलैंड और बांग्लादेश तथा ताइवान को निर्यात में बढ़ोतरी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: