कुल पेज दृश्य

19 जुलाई 2023

मानसूनी बारिश अच्छी होने राजस्थान में कपास एवं मूंगफली की बुआई लक्ष्य से ज्यादा

नई दिल्ली। मानसूनी बारिश सामान्य से ज्यादा होने के कारण चालू खरीफ सीजन में राजस्थान में कपास के साथ ही मूंगफली की बुआई तय लक्ष्य से ज्यादा क्षेत्रफल में हो चुकी है।


भारतीय मौसम विभाग, आईएमडी के अनुसार चालू मानसूनी सीजन में पहली जून से 18 जुलाई तक राज्य में सामान्य से 102 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। सामान्यतः: इस दौरान राज्य में 137.7 मिलीमीटर बारिश होती है, जबकि सीजन में 277.6 मिलीमीटर बारिश हुई है।

राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार चालू खरीफ में राज्य कपास की बुआई 15 जुलाई तक बढ़कर 7.74 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि बुआई का लक्ष्य 7.70 लाख हेक्टेयर तय किया गया था। पिछले साल इस समय तक राज्य में इसकी बुआई केवल 6.21 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।

इसी तरह से चालू खरीफ में राज्य मूंगफली की बुआई 15 जुलाई तक बढ़कर 7.66 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि बुआई का लक्ष्य 7.50 लाख हेक्टेयर तय किया गया था। पिछले साल इस समय तक राज्य में इसकी बुआई केवल 6.53 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।

राज्य में सोयाबीन की बुआई बढ़कर 19.68 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई केवल 14.65 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।

राज्य की खरीफ दलहन की प्रमुख फसल मूंग की बुआई बढ़कर 19.18 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई केवल 12.86 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। अन्य दालों में मोठ की बुआई 6.55 लाख हेक्टेयर में, उड़द की 3.06 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई क्रमश: 5.90 और 2.69 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।

राज्य में धान की रोपाई चालू खरीफ में 1.86 लाख हेक्टेयर में, ज्वार की बुआई 5.98 लाख हेक्टेयर में और बाजरा की बुआई 42.92 लाख हेक्टेयर में और मक्का की 9.06 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 1.23 लाख हेक्टेयर में, 4.58 लाख हेक्टेयर में, 26.46 लाख हेक्टेयर में और 6.20 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।

ग्वार सीड की बुआई चालू खरीफ में बढ़कर 19.69 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य में इसकी बुआई केवल 14.65 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: