कुल पेज दृश्य

17 जुलाई 2023

जून में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात 49 फीसदी बढ़ा - उद्योग

नई दिल्ली। जून में देश में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 49 फीसदी बढ़कर 1,314,476 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले साल जून-22 में इनका आयात 991,650 टन का हुआ था। जून के दौरान खाद्वय तेलों का आयात 1,311,576 टन का एवं अखाद्य तेलों का आयात 2,900 टन का हुआ है।


सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार चालू तेल वर्ष 2022-23 (नवंबर-22 से अक्टूबर-23) की पहले आठ महीनों नवंबर-22 एवं जून-23 में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात इसके पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 20 फीसदी बढ़कर 10,483,120 टन का हुआ है। जबकि पिछले साल नवंबर से मई के दौरान इनका आयात 8,760,640 टन का हुआ था।

एसईए के अनुसार घरेलू बाजार में खाद्वय तेलों की कीमतों में आई गिरावट से क्रूड पाम तेल का आयात जून में बढ़कर 4.66 लाख टन का हुआ है, जबकि इसके पिछले महीने इसका आयात 3.48 लाख टन का हुआ था। इसी तरह से जून में आरबीडी पामोलीन तेल का आयात पिछले महीने के 85,000 टन से बढ़कर जून में 2.17 लाख टन का हो गया।

सोयाबीन तेल का आयात पिछले महीने के 3.19 लाख टन और जून 2022 के 2.3 लाख टन की तुलना में बढ़कर जून 23 में 4.37 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान सूरजमुखी तेल का आयात पिछले महीने के 2.95 लाख की तुलना में जून में घटकर 1.90 लाख टन का रह गया।

मई के मुकाबले जून में क्रूड सोयाबीन तेज को छोड़ अन्य आयातित खाद्वय तेलों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। जून में भारतीय बंदरगाह पर आरबीडी पामोलिन का भाव कमजोर होकर 849 डॉलर प्रति टन रह गया, जबकि मई में इसका भाव 915 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से क्रूड पाम तेल का भाव जून में घटकर 875 डॉलर प्रति टन रह गया, जबकि मई में इसका भाव 938 डॉलर प्रति टन था। हालांकि इस दौरान क्रूड सोयाबीन तेल का भाव मई के 999 डॉलर से बढ़कर जून में भारतीय बंदरगाह पर 1036 डॉलर प्रति टन हो गया। क्रूड सनफ्लावर तेल का भाव मई के 957 डॉलर प्रति टन से घटकर जून में 914 डॉलर प्रति टन रह गया।  

कोई टिप्पणी नहीं: