नई
दिल्ली। नीचे दाम पर दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से सोमवार को मूंग,
चना, अरहर और उड़द के साथ ही देसी मसूर की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।
व्यापारियों के अनुसार मानसून की चाल धीमी हुई है, तथा कई राज्यों में इसके
देर से पहुंचने की आशंका से दालों की कीमतों में सुधार आया है। विदेश में
दालों के भाव तेज हैं, जिस कारण आयात पड़ते भी महंगे हैं इसलिए दालों की
कीमतों में हल्का सुधार और भी बन सकता है लेकिन अभी बड़ी तेजी के आसार कम
है।
सूत्रों के अनुसार केरल में मानसून का आगमन तो समय से पहले हो
गया था, लेकिन पिछले दो दिनों से इसकी चाल धीमी हुई है। माना जा रहा है कि
चालू सीजन में मध्य और दक्षिण भारत के राज्यों में मानसूनी बारिश देर से
शुरू होने की आशंका है, जिसका असर दलहन की बुआई पर पड़ने का डर है। इसीलिए
दालों में स्टॉकिस्टों की बिकवाली पहले की तुलना में कम हो गई है।
मध्य
प्रदेश में राज्य सरकार समर मूंग की न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर 2.25
लाख टन की खरीद करेगी, जबकि चालू समर सीजन में राज्य में पांच लाख टन मूंग
के उत्पादन का अनुमान है। अत: केंद्र सरकार से राज्य सरकार को एमएसपी
7,275 रुपये प्रति क्विंटल की दर खरीद की मंजूरी मिलने से इसमें जहां
बिकवाली कम हुई है, वहीं स्टॉकिस्टों की खरीद से 100 से 200 रुपये प्रति
क्विंटल की तेजी देखी गई। राज्य सरकार जल्द ही मूंग की खरीद के लिए किसानों
से पंजीकरण करायेगी। अत: मूंग की कीमतों में हल्का सुधार और भी बन सकता है
लेकिन अभी बड़ी तेजी मानकर व्यापार नहीं करना चाहिए, क्योंकि चालू समर
सीजन में जहां उत्पादन अनुमान ज्यादा है, वहीं आगामी दिनों में इसकी दैनिक
आवकों में बढ़ोतरी होगी।
केंद्र सरकार जल्द ही खरीफ फसलों के
न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी तय करेंगी। जानकारों के अनुसार खरीफ विपणन
सीजन 2022-23 के लिए सरकार दालों के एमएसपी में चार से पांच फीसदी की
बढ़ोतरी कर सकती है। जिससे अरहर, उड़द और मूंग की कीमतों को समर्थन मिला
है। अरहर और उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीफ विपणन सीजन 2021-22 के लिए
क्रमश: 6,300-6,300 प्रति क्विंटल है, अत: अगर इसमें सरकार पांच फीसदी की
बढ़ोतरी करेगी, तो खरीफ विपणन सीजन 2022-23 के लिए एमएसपी क्रमश:
6,600-6,600 रुपये प्रति क्विंटल हो जायेगा। इसी तरह से अगर मूंग के एमएसपी
7,275 रुपये में पांच फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो इसका एमएसपी करीब 7,600
रुपये प्रति क्विंटल हो जायेगा।
इस समय उत्पादक मंडियों में अरहर,
उड़द और मूंग के दाम एमएसपी से नीचे बने हुए हैं। अत: एमएसपी में बढ़ोतरी
की संभावना से भाव में आगे हल्का सुधार और भी बन सकता है। वैसे भी अरहर और
उड़द के आयात पड़ते महंगे हैं। हालांकि घरेलू बाजार में दालों में खुदरा के
साथ ही थोक में उठाव कमजोर है, तथा चालू महीने में मांग कमजोर ही रहेगी।
साथ ही हाजिर बाजार में नकदी की किल्लत है। इसलिए दालों की कीमतों में बड़ी
तेजी तभी बन सकती है अगर मानसून कमजोर पड़े।
मध्य प्रदेश की इंदौर
मंडी में मूंग के बिल्टी भाव 200 रुपये तेज होकर 6,200 से 6,300 रुपये
प्रति क्विंटल हो गए, जबकि एवरेज क्वालिटी के मालों में 100 रुपये की तेजी
आकर दाम 5,200 से 5,600 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।
दिल्ली में बर्मा की लेमन अरहर की कीमतों में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 6,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
दिल्ली
डिलीवरी के लिए महाराष्ट्र की नांदेड़ लाईन की पुराने और नई अरहर के भाव
में 50-50 रुपये की तेजी आकर दाम क्रमशः 6,150 रुपये और 6,250 रुपये प्रति
क्विंटल हो गए।
चेन्नई में, बर्मा की लेमन अरहर के भाव में 50 रुपये की तेजी आकर दाम 6,100 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
मिलों की मांग सुधरने से मुंबई में बर्मा की लेमन अरहर के भाव 50 रुपये तेज होकर 6,050 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
इस
दौरान मुंबई में अफ्रीकी लाईन की अरहर के भाव स्थिर बने रहे। तंजानिया की
अरुषा अरहर और मटवारा अरहर के भाव में क्रमश: 5,400-5,450 रुपये और 5,250
से 5,300 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। मलावी अरहर के दाम भी
4,800-4,900 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। मोजाम्बिक लाईन की गजरी अरहर की
कीमतें भी 5,300 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर स्थिर हो गई।
चेन्नई
में दाम तेज होने से से दिल्ली में बर्मा उड़द एसक्यू और एफएक्यू के भाव
में 50-50 रुपये की तेजी आकर दाम क्रमश: 7,700 रुपये और 7,100 रुपये प्रति
क्विंटल हो गए।
आंध्र प्रदेश लाईन की नई उड़द का दिल्ली के लिए व्यापार 50 रुपये की तेजी के साथ 7,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर हुआ।
मुंबई में उड़द एफएक्यू के भाव में 100 रुपये की तेजी आकर दाम 6,775 से 6,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
चेन्नई
में उड़द एफएक्यू के भाव 25 रुपये बढ़कर 6,775 से 6,800 रुपये और उड़द
एसक्यू की कीमतों में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 7,325 रुपये प्रति क्विंटल
हो गए।
दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से दिल्ली में मध्य प्रदेश
की मसूर के भाव में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 6,950 रुपये प्रति क्विंटल हो
गए। इस दौरान कनाडा की मसूर की कीमतें 7,050 रुपये प्रति क्विंटल के
पूर्वस्तर पर स्थिर बनी रही।
कनाडा की मसूर के भाव मुंबई और मुंद्रा
बदंरगाह के साथ ही आस्ट्रेलियाई मसूर की कीमतें स्थिर हो गई। कनाडा की
मसूर के भाव मुंद्रा बंदरगाह पर 6,675 से 6,900 रुपये प्रति क्विंटल बोले
गए। इस दौरान कनाडा की मसूर के दाम कंटेनर में 7,200 रुपये एवं
आस्ट्रेलियाई मसूर के भाव कंटनेर में 7,300 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर
हो गए।
दिल्ली में चना की कीमतों में 50 रुपये की तेजी आकर
राजस्थानी चना के दाम 4,800 से 4,825 रुपये एवं मध्य प्रदेश के चना की
कीमतें 4,750 रुपये प्रति क्विंटल हो गई।
07 जून 2022
दाल मिलों की मांग से मूूंग, चना अरहर और उड़द के साथ ही देसी मसूर के भाव तेज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें