कुल पेज दृश्य

11 जून 2022

केंद्र सरकार ने खरीफ फसलों के एमएसपी में 92 से 523 रुपये की बढ़ोतरी की

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2022-23 के लिए फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी में 92 रुपये से 523 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) खरीफ फसलों के लिए एमएसपी में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी।

भारतीय मौसम विभाग, आईएमडी ने चालू खरीफ सीजन में सामान्य मानसून की भविष्यवाणी की हुई है, लेकिन पिछले तीन, चार दिनों से मानसून की चाल धीमी हो गई है, जोकि किसानों के लिए चिंताजनक जरुर है।  

केंद्र सरकार ने खरीफ की प्रमुख फसल धान के एमएसपी में 100 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। अत: खरीफ विपणन सीजन 2022-23 के लिए सामान्य किस्म के धान के एमएसपी में 100 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 2,040 रुपये और ए ग्रेड धान के एमएसपी में भी 100 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 2,060 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।

मक्का के एमएसपी में सबसे कम बढ़ोतरी 92 रुपये प्रति क्विंटल की गई है। अत: खरीफ विपणन सीजन 2022-23 के लिए मक्का का एमएसपी 1,962 रुपये प्रति क्विंटल है। बाजरा के एमएसपी में 100 रुपये और रागी के एमएसपी में 201 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव क्रमश: 2,350 रुपये और 3,578 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। ज्वार हाईब्रिड और मालदंडी के एमएसपी में 232-232 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर भाव क्रमश: 2,970 रुपये और 2,990 रुपये प्रति क्विंटल तय किए है।

खरीफ विपणन सीजन 2022-23 के लिए दलहन की प्रमुख फसल अरहर और उड़द के एमएसपी में 300-300 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर भाव क्रमश: 6,600 रुपये और 6,600 रुपये प्रति क्विंटल तय किए है। इसके अलावा मूंग के एमएसपी में 480 रुपये की बढ़ोतरी भाव 7,755 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।

खरीफ सीजन में तिलहन की प्रमुख फसल सोयाबीन पीला के एमएसपी में 350 रुपये और सनफ्लावर सीड के एमएसपी में 385 रुपये, मूंगफली के एमएसपी में 300 रुपये और शीशम सीड के एमएसपी में सबसे ज्यादा 523 रुपये तथा नाईजर सीड के एमएसपी में 357 रुपये की बढ़ोतरी कर खरीफ विपणन सीजन 2022-23 के लिए भाव क्रमश: 4,300 रुपये, 6,400 रुपये, 5,850 रुपये, 7,830 रुपये और 7,287 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।

मीडियम स्टेपल कपास के एमएसपी में 354 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 6,080 रुपये और लॉग स्टेपल कपास के एमएसपी में 355 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 6,380 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: