नई
दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर बनी रहने से बुधवार को दालों की
कीमतों पर दबाव देखा गया। मुंबई में अधिकांश आयातित दालों के दाम जहां
स्थिर बने रहे, वहीं दिल्ली में महाराष्ट्र की अरहर के साथ ही मध्य प्रदेश
की मसूर के भाव में नरमी आई, जबकि उड़द एसक्यू के भाव में सुधार देखा गया।
उत्पादक मंडियों में चना के साथ ही मूंग के भाव भी कमजोर हुए।
आयातित
के मुकाबले देसी अरहर और उड़द की कीमतें घरेलू मंडियों में नीचे हैं, जिस
कारण मिलर्स आयातित के बजाए देसी अरहर और उड़द की खरीद ज्यादा मात्रा में
कर रहे हैं। ऐसे में आयातकों पर भाव घटाने की मजबूरी है। हालांकि अरहर और
उड़द के बर्मा से नए आयात सौदे नहीं हो रहे हैं, लेकिन बर्मा में उत्पादन
अनुमान ज्यादा है। जिस कारण बर्मा में भी इनकी कीमतों पर दबाव है।
जानकारों
के अनुसार चालू सीजन में जहां जनवरी और फरवरी में अरहर की आवक उत्पादक
मंडियों में कम हुई थी, वहीं मार्च, अप्रैल और मई में इसकी दैनिक आवक
महाराष्ट्र के साथ ही कर्नाटक और मध्य प्रदेश की मंडियों में ज्यादा हुई
है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार चालू सीजन में मानसूनी बारिश देशभर में
सामान्य होने का अनुमान है, लेकिन इसके बावजूद भी अरहर की बुआई पिछले साल
की तुलना में कम होने की आशंका है, किसानों को कपास और सोयाबीन के भाव
अच्छे मिले थे। अत: बुआई की रिपोर्ट आने के बाद आगे अरहर की कीमतों में
सुधार बन सकता है।
समर सीजन की मूंग की आवक चालू महीने में और
बढ़ेगी, साथ ही मध्य प्रदेश की जबलपुर लाईन में उड़द की आवक भी बनी रहेगी।
ऐसे में मूंग की कीमतों में और मंदा आयेगा, जबकि उड़द की कीमतों में हल्की
गिरावट आने का अनुमान है। उड़द के आयात पड़ते मंहगे हैं, लेकिन उड़द दाल
में दक्षिण भारत की मांग सामान्य की तुलना में कमजोर है।
अकोला में
अरहर दाल फटका किस्म की कीमतें सालभर में 10.42 फीसदी कमजोर हुई हैं। पहली
जून 2022 को इसके भाव घटकर 8,600-8,800 रुपये प्रति क्विंटल रह गए, जबकि
पिछले साल पहली जून को इसके दाम 9,600-9,800 रुपये प्रति क्विंटल थे।
दिल्ली
में, महाराष्ट्र महाराष्ट्र लाईन की अरहर के दाम बर्मा की लेमन अरहर से
नीचे बने हुए हैं। महाराष्ट्र लाईन की पुरानी और नई अरहर का दिल्ली डिलीवरी
के लिए व्यापार आज 100 रुपये कमजोर होकर क्रमश: 6,100 रुपये और 6,200
रुपये प्रति क्विंटल की दर पर हुआ। जबकि बर्मा की लेमन अरहर का भाव 6,450
रुपये प्रति क्विंटल है। अत: देसी अरहर की कीमतें नीचे होने के कारण मिलर्स
लेमन अरहर की खरीद नहीं कर रहे है।
चेन्नई में, बर्मा की लेमन अरहर के भाव 6,025 रुपये प्रति क्विंटल हैं।
मिलों की सीमित खरीद से मुंबई में बर्मा की लेमन अरहर के भाव 6,050 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
उधर
अफ्रीकी देशों से आयातित दालों के दाम मुंबई स्थिर बने रहे। तंजानिया की
अरुषा और मटवारा अरहर के दाम क्रमश: 5,425-5,475 रुपये और 5,250 से 5,300
रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे। मलावी अरहर के दाम भी 4,800-4,900 रुपये
प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर स्थिर बने रहे। मोजाम्बिक लाईन की गजरी
अरहर की कीमतें 5,350 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गई।
स्थानीय
मिलों की मांग सुधरने से दिल्ली में बर्मा उड़द एसक्यू के भाव में 25 रुपये
की तेजी आकर दाम 7,650 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान उड़द एफएक्यू
के भाव 7,025 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
आंध्र
प्रदेश लाईन की नई उड़द का दिल्ली के लिए व्यापार 7,000 रुपये प्रति
क्विंटल की पूर्व दर पर ही हुआ। कीमतों में अंतर होने के कारण मिलर्स
आयातित उड़द के बजाए आंध्रप्रदेश लाईन की उड़द और मध्य प्रदेश की जबलपुर की
समर उड़द की खरीद ज्यादा मात्रा में कर रहे हैं।
मुंबई में बर्मा उड़द एफएक्यू की कीमतें 6,650 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही।
उधर चेन्नई में बर्मा उड़द एफएक्यू और एसक्यू की कीमतें क्रमश: 6,700 रुपये और 7,250 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर टिकी रही।
दाल
मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से दिल्ली में मध्य प्रदेश की मसूर के भाव
में 100 रुपये की गिरावट आकर भाव 6,950 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इस
दौरान कनाडा की मसूर की कीमतें 7,050 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर
स्थिर बनी रही।
दाल मिलों की सीमित मांग से कनाडा की मसूर के भाव
मुंद्रा बंदरगाह पर 6,750-6,875 रुपये और आस्ट्रेलियाई मसूर के भाव कंंटेनर
में 7,200-7,250 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। इसी तरह से कनाडा
की मसूर के दाम मुंबई कंटेनर में 7,150 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर
पर स्थिर रहे।
इंदौर में चना के बिल्टी भाव एवरेज क्वालिटी के 50
रुपये कमजोर होकर 4,450 से 4,500 रुपये और और विशाल के भाव 25 रुपये घटकर
4,500 से 4,525 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। हरदा मंडी में चना के भाव 50
रुपये कमजोर होकर 3,850 से 4,150 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। कानपूर में
चना के दाम 25 रुपये कमजोर होकर 4,625 से 4,675 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
मध्य
प्रदेश की हरदा मंडी में मूंग की कीमतों में 100 रुपये का मंदा आकर भाव
4,500 से 5,900 रुपये प्रति क्विंटल रहे, तथा आवक 4,000 क्विंटल की हुई।
02 जून 2022
मिलों की खरीद कमजोर होने से दालों की कीमतों पर दबाव, अरहर की बुआई में कमी की आशंका
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें