कुल पेज दृश्य

11 जून 2022

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की मंडियों में साठी धान की आवक बढ़ी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड की मंडियों में साठी धान की आवक बढ़ने लगी है, हालांकि अभी नए मालों में नमी की मात्रा 20 से 24 फीसदी तक आ रही है। व्यापारियों के अनुसार आगामी दिनों में साठी धान की दैनिक आवकों में और भी बढ़ोतरी होने का अनुमान है, लेकिन राइस मिलों के पास बासमती चावल का बकाया स्टॉक कम है, जबकि निर्यातकों की मांग बराबर बनी हुई है। इसलिए बासमती चावल के साथ ही धान की मौजूदा कीमतों में अभी बड़ी गिरावट के आसार नहीं है।

उत्तर प्रदेश की बिलासपुर मंडी में साठी धान की आवक बढ़कर 5,000 से 6,000 बोरियों की हुई तथा मंडी में पूसा 1,509 किस्म के साठी धान कंबाईन से कटे हुए का भाव 3,600 से 3,750 रुपये प्रति क्विंटल रहा। नए मालों में नमी की मात्रा 20 से 22 फीसदी की आ रही है। इसी तरह से मंडी में शरबती साठी धान 2,150 से 2,200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिका। नए मालों में नमी 20 से 24 फीसदी की आ रही है।

गढ़मुक्तेश्वर मंडी में आज 600 बोरी नए साठी धान की आवक हुई, तथा पूसा 1,509 कंबाईन के माल 3,401 से 3,600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिके। हाथ की कटाई के माल मंडी में 3,650 से 3,800 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिके।

उत्तराखंड की गदरपुर मंडी में आज पूसा 1,509 किस्म का साठी धान का भाव 3,400 से 3,800 रुपये प्रति क्विंटल क्वालिटीनुसार रहा। मंडी में नूरी किस्म के धान का भाव 2,000 से 2,190 रुपये और पीआर 26 किस्म के साठी धान का भाव 1,575 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

हरियाणा की तरावड़ी मंडी में सरबती साठी धान की आवक 300 बोरियों की हुई, तथा इसका व्यापार 2,350  से 2,400 रुपये प्रति क्विटल की दर से हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: