कुल पेज दृश्य

16 जून 2022

मई में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात 15 फीसदी घटा - साल्वेंट

नई दिल्ली। मई में खाद्य एवं अखाद्य तेलों के आयात में 15 फीसदी की कमी आकर कुल आयात 1,061,416 टन का ही हुआ, जबकि इसके पिछले साल मई में इनका आयाात 1,249,648 का हुआ था।

साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार मई में जहां खाद्य तेलों का आयात 1,005,547 टन का हुआ, वहीं इस दौरान अखाद्य तेलों का आयात 55,869 टन का हुआ।

चालू तेल वर्ष के पहले सात महीनों नवंबर-21 से मई-22 के दौरान देश में खाद्य एवं अखाद्य तेलों के आयात में एक फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल आयात 7,768,990 टन का हुआ, जबकि इसके पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इनका आयात 7,677,998 टन का हुआ था।

एसईए के अनुसार पॉम तेल की कीमतों में हाल ही में गिरावट आई है, क्योंकि इंडोनेशिया ने पॉम तेल के निर्यात पर लगी रोक को हटा लिया है, साथ ही निर्यात को बढ़ाने के लिए सरकार निर्यात परमिट जारी कर रही है। इंडोनेशिया सरकार ने पाम तेल उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए लेवी को 575 डॉलर से घटाकर 488 डॉलर कर दिया गया है। इससे इंडोनेशिया से निर्यात बढ़ेगा जिससे विश्व बाजार में इसकी कीमतों पर असर पड़ेगा, तथा मौजूदा कीमतों में और मंदा आने का अनुमान है।

भारतीय बंदरगाह पर मई में आयातित खाद्य तेलों की कीमतों में अप्रैल की तुलना में मिलाजुला रुख बना रहा। मई में आरबीडी पॉमोलीन के भाव भारतीय बंदरगाह पर बढ़कर 1,769 डॉलर प्रति टन हो गए, जबकि अप्रैल में इसके औसतन भाव 1,748 डॉलर प्रति टन थे। इसी तरह से क्रुड पॉम तेल के भाव अप्रैल के 1,791 डॉलर प्रति टन से बढ़कर मई में 1,811 डॉलर प्रति टन हो गए। हालांकि इस दौरान क्रुड सोयाबीन तेल और क्रुड सनफ्लावर तेल की कीमतों में गिरावट आई। क्रुड सोयाबीन तेल के भाव जून में घटकर भारतीय बंदरगाह पर 1,889 और क्रुड सनफ्लावर तेल के भाव 2,134 डॉलर प्रति टन रह गए। अप्रैल में इनके भाव क्रमश: 1,909 डॉलर और 2,155 डॉलर प्रति टन थे।

कोई टिप्पणी नहीं: