कुल पेज दृश्य

27 दिसंबर 2019

सीसीआई की खरीद बढ़ने के बाद भी किसान समर्थन मूल्य से नीचे कपास बेचने को मजबूर

आर एस राणा
नई दिल्ली। कपास की सरकारी खरीद में तो तेजी आई है लेकिन किसान अभी भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे भाव पर बेचने को मजबूर हैं। कॉटन कार्पोरेशन आफ इंडिया (सीसीआई) की दैनिक खरीद बढ़कर 68 से 70 हजार गांठ (एक गांठ-170 किलो) हो गई है लेकिन उत्पादक मंडियों में किसान अभी भी 4,950 से 5,200 रुपये प्रति क्विंटल के भाव कपास बेचने को मजबूर हैं जबकि केंद्र सरकार ने चालू फसल सीजन 2019-20 के लिए कपास का एमएसपी 5,250-5,550 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।
हरियाणा की अबोहर मंडी के कपास कारोबारी राकेश राठी ने बताया कि उत्पादक मंडियों में कपास के भाव 4,950 से 5,200 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीसीआई की खरीद पहले की तुलना में बढ़ी है, लेकिन भाव अभी नीचे बने हुए हैं क्योंकि विदेशी बाजार में कीमतें नीचे हैं जिस कारण निर्यात सौदे कम हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस समय केवल बंगलादेश की आयात मांग बनी हुई है। वैसे भी चालू सीजन में कपास का उत्पादन अनुमान ज्यादा है। अहमदाबाद में शंकर-6 किस्म की कपास के भाव मंगलवार को 38,500 से 39,000 रुपये प्रति कैंडी (एक कैंडी-356 किलो) रहे।
सीसीआई ने समर्थन मूल्य पर 16.22 लाख गांठ खरीदी है
सीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निगम की दैनिक खरीद बढ़कर 68 से 70 हजार गांठ हो गई है हालांकि उत्पादक मंडियों में दैनिक आवक 2.50 लाख गांठ से ज्यादा की हो रही है। पहली अक्टूबर 2019 से शुरू हुए चालू सीजन में निगम समर्थन मूल्य पर 16.22 लाख गांठ कपास की खरीद कर चुकी है। अभी तक हुई कुल खरीद में तेलंगाना से राज्य सरकार की एजेंसियों ने 9 लाख गांठ कपास की खरीद की है जबकि महाराष्ट्र से 2.36 लाख गांठ कपास की खरीद हुई है। सीसीआई ने गुजरात से 80 हजार गांठ कपास की खरीद की है। निगम ने पिछले फसल सीजन में 10.70 लाख गांठ कपास की खरीद थी, जिसमें से 1.70 लाख गांठ ही बेची है।
आवक पिछले साल की तुलना में ज्यादा
सूत्रों के अनुसार चालू सीजन में अभी तक उत्पादक मंडियों में अभी तक 74 लाख गांठ कपास की आवक हो चुकी है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 72.50 लाख गांठ से ज्यादा है। कॉटन एडवाइजरी बोर्ड (सीएबी) के अनुसार चालू फसल सीजन 2019-20 में देश में कपास का उत्पादन 360 लाख गांठ होने का अनुमान होने का अनुमान है जोकि पिछले साल की तुलना में 9.09 फीसदी अधिक है। पिछले साल देश में 330 लाख गांठ कपास का उत्पादन हुआ था।
निर्यात बढ़ने का अनुमान, आयात में आयेगी कमी
सीएबी के अनुसार फसल सीजन 2019-20 में कपास का निर्यात बढ़कर 50 लाख गांठ होने का अनुमान है जबकि पिछले साल केवल 44 लाख गांठ का ही निर्यात हुआ था। कपास का आयात पिछले साल के 31 लाख गांठ से घटकर 25 लाख गांठ ही होने का अनुमान है। सीएबी के अनुसार के चालू सीजन के आरंभ में पहली अक्टूबर 2019 को कपास का बकाया स्टॉक 44.41 लाख गांठ का बचा हुआ था जबकि पहली अक्टूबर 2020 में शुरू होने वाले सीजन के आरंभ में बकाया 48.41 लाख गांठ का स्टॉक बचने का अनुमान है।..........  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: