कुल पेज दृश्य

27 दिसंबर 2019

चीनी उत्पादन 32 फीसदी कम, पिछले साल के मुकाबले 81 मिलों में नहीं हुई है पेराई आरंभ

आर एस राणा
नई दिल्ली। पेराई सीजन आरंभ हुए तीन महीने बीतने को है, लेकिन अभी तक देशभर में केवल 419 चीनी मिलों में ही पेराई शुरू हुई है जबकि पिछले साल इस समय 500 मिलों में पेराई आरंभ हो चुकी थी। कम मिलों में पेराई आरंभ के साथ ही मिल चलने में हुई देरी के कारण पहली अक्टूबर 2019 से शुरू हुए चालू पेराई सीजन 2019-20 में अभी तक चीनी का उत्पादन 32.29 फीसदी घटकर 63.10 लाख टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल इस समय तक 93.20 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका था।
चालू पेराई सीजन में चीनी का उत्पादन अनुमान कम है, जबकि विदेशी बाजार में कीमतें तेज है जिससे आगे निर्यात सौदों में और तेजी आने का अनुमान है। इसलिए चीनी की कीमतों में आगे तेजी रहने का अनुमान है। उद्योग के अनुसार अभी तक 20 लाख टन से ज्यादा चीनी के निर्यात सौदे चालू पेराई सीजन में हो चुके हैं।
नेशनल फेडरेशन आफ कोआपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज लिमिटेड (एनएफसीएसएफ) के अनुसार चालू पेराई सीजन में अभी तक केवल 419 चीनी मिलों में ही पेराई आरंभ हुई है। महाराष्ट्र में चालू सीजन में केवल 133 चीनी मिलों में पेराई आरंभ हो पाई है जबकि पिछले साल 188 मिलों में पेराई आरंभ हो चुकी थी। कर्नाटक में 63, गुजरात में 15 और आंध्रप्रदेश में 9 चीनी मिलों में पेराई आरंभ हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक इन राज्यों में क्रमश: 65,16 और 14 चीनी मिलों में पेराई आरंभ हो चुकी थी। उत्तर प्रदेश में जरुर चालू सीजन में 119 चीनी मिलों में पेराई आरंभ हो चुकी है जोकि पिछले साल की 117 मिलों के मुकाबले दो मिलों में ज्यादा है। तमिलनाडु में भी केवल 9 चीनी मिलों में ही पेराई आरंभ हुई है जबकि पिछले साल 24 मिलों में पेराई आरंभ हो चुकी थी।
उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन बढ़ा, महाराष्ट्र और कर्नाटक में घटा
उत्तर प्रदेश में चालू पेराई सीजन में चीनी का उत्पादन बढ़कर 27.75 लाख टन का हो चुका है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 24.30 लाख टन से ज्यादा है। महाराष्ट्र में चीनी का उत्पादन घटकर केवल 12.60 लाख टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल इस समय तक 37.90 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका था। कर्नाटक में चालू पेराई सीजन में 13.95 लाख टन चीनी का ही उत्पादन हुआ है जबकि पिछले साल इस समय तक 18.10 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका था। गुजरात में 2.20 लाख टन और आंध्रप्रदेश में 40 हजार टन चीनी का ही उत्पादन हुआ है जबकि पिछले साल इन राज्यों में क्रमश: 4.10 लाख टन और 90 हजार टन का उत्पादन हो चुका था।
कुल उत्पादन 263 लाख टन होने का अनुमान
एनएफसीएसएफ के अनुसार चालू पेराई सीजन में चीनी का उत्पादन 263 लाख टन होने का अनुमान है जिसमें उत्तर प्रदेश में 118 लाख टन, महाराष्ट्र में 55 लाख टन, कर्नाटक में 33 लाख टन और गुजरात में 10 टन, आंध्रप्रदेश में 5 लाख टन, बिहार में 8 लाख टन, हरियाणा में 7 लाख टन और मध्य प्रदेश में 4.50 लाख टन उत्पादन होने का अनुमान है। अन्य राज्यों में पंजाब में 7 लाख टन, तमिलनाडु में 8 लाख टन, तेलंगाना में 2.50 लाख टन और उत्तराखंड में 4 लाख टन तथा अन्य राज्यों में एक लाख टन के उत्पादन का अनुमान है।....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: