कुल पेज दृश्य

27 दिसंबर 2019

प्याज के दाम अभी भी 100 रुपये से उपर, सरकार ने 12,500 टन आयात के और किए सौदे

आर एस राणा
प्याज की खुदरा कीमतें अभी कई शहरों में 100 रुपये प्रति किलो से उपर बनी हुई है, जबकि केंद्र सरकार ने 12,500 टन प्याज आयात के और अनुबंध किए हैं। सरकार कुल 42,500 टन प्याज आयात के सौदे कर चुकी है तथा चालू महीने के अंत तक आयातित प्याज भारत पहुंचना शुरू हो जायेगा।
उपभोक्ता मामले मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में प्याज का खुदरा भाव शुक्रवार को 112 रुपये, गोरखपुर में 110 रुपये, शिमला में 120 रुपये तथा लुधियाना में 110 रुपये प्रति किलो रहा। बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (एनएचआरडीएफ) के अनुसार महाराष्ट्र की लासलगांव मंडी में अच्छी क्वालिटी के प्याज का भाव शुक्रवार को थोक में 80 रुपये, कोल्हापुर में 90 रुपये, पुणे में 80 रुपये और कर्नाटक की कोलार मंडी में 140 रुपये प्रति किलो रहा। चालू सप्ताह में प्याज की थोक कीमतों में हल्की गिरावट आई है। 16 दिसंबर को महाराष्ट्र की लासलगांव मंडी में थोक में प्याज का भाव 100 रुपये और कोल्हापुर में 140 रुपये प्रति किलो था।
अभी तक कुल 42,500 टन प्याज आयात के अनुबंध सौदे
सार्वजनिक एमएमटीसी ने प्याज की घरेलू उपलब्धता को बढ़ाने और कीमतों को नियंत्रित करने के लिए तुर्की से 12,500 टन और प्याज मंगवाने के लिए अनुबंध किया है। उपभोक्ता मामले मंत्रालय के अनुसार 12,500 टन प्याज के इस अनुबंध के साथ आयात के लिए अब तक अनुबंधित कुल प्याज की मात्रा 42,500 टन हो गयी है। एमएमटीसी को उपभोक्ता मामलों के विभाग के मूल्य स्थिरीकरण कोष प्रबंधन समिति (पीएसएफएमसी) ने प्याज आयात के लिए कहा है। नए आयात सौदों का प्याज जनवरी के मध्य तक भारत में पहुंचना शुरू हो जाएगा। पहले किए गए अनुबंधों के तहत लगभग 12,000 टन विदेशी प्याज इस माह के अंत तक देश में पहुंच जाएगा। इससे प्याज की कीमतों में नरमी आने का अनुमान है।
सरकार ने इसी महीने खुदरा विक्रेताओं पर स्टॉक लिमिट कम की थी
प्याज की कीमतों को काबू करने के लिए केंद्र सरकार ने 10 दिसंबर को खुदरा विक्रेताओं के लिए प्याज के स्टॉक की लिमिट को 5 टन से घटाकर 2 टन कर दिया था साथ ही केंद्र ने राज्यों को यह भी निर्देश दिया है कि प्याज की कीमतों को काबू में रखने के लिए जमाखोरी से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाएं। दिसंबर के शुरुआत में केंद्र सरकार ने खुदरा प्याज विक्रेताओं के लिए स्टॉक होल्डिंग लिमिट को 10 टन से घटाकर 5 टन किया था। इस दौरान होलसेल विक्रेताओं के लिए प्याज की स्टॉक करने की लिमिट को 50 टन से घटाकर 25 टन कर दिया था।.............  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: