कुल पेज दृश्य

27 दिसंबर 2019

चीनी का उत्पादन 45.81 लाख टन, पिछले साल की तुलना में 35 फीसदी कम

आर एस राणा
नई दिल्ली। पहली अक्टूबर 2019 से शुरू हुए चालू पेराई सीजन (अक्टूबर-सितंबर) में 15 दिसंबर तक 48.81 लाख टन चीनी का ही उत्पादन हुआ है जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 35 फीसदी कम है। पिछले साल इस समय तक 70.54 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका था।
इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) के अनुसार चालू पेराई सीजन में 406 चीनी मिलों में पेराई चल रही है जबकि पिछले साल इस समय तक 473 चीनी मिलों में पेराई चल रही थी। प्रमुख उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन बढ़ा है, लेकिन महाराष्ट्र के साथ ही कर्नाटक में चीनी के उत्पादन में कमी दर्ज की गई है।
उत्तर प्रदेश में चीनी उत्पादन बढ़ा
उत्तर प्रदेश में चालू पेराई सीजन में 15 दिसंबर तक चीनी का उत्पादन बढ़कर 21.25 लाख टन का हो चुका है जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 2.31 लाख टन ज्यादा है। पिछले पेराई सीजन की समान अवधि तक राज्य में केवल 18.94 लाख टन चीनी का ही उत्पादन हुआ था। चालू पेराई सीजन में राज्य में 119 चीनी मिलों में पेराई चल रही है, जबकि पिछले साल इस समय तक 116 चीनी मिलों में ही पेराई आरंभ हुई थी।
महाराष्ट्र और कर्नाटक में बाढ़ और सूखे से गन्ने की फसल को नुकसान
महाराष्ट्र में चालू पेराई सीजन में चीनी का उत्पादन घटकर 15 दिसंबर तक केवल 7.66 लाख टन का ही हुआ है जबकि पिछले पेराई सीजन में इस समय तक राज्य में 29 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका था। राज्य में 124 चीनी मिलों में ही पेराई चल रही है जबकि पिछले साल इस समय तक 178 चीनी मिलों में पेराई आरंभ हो चुकी थी। इसी तरह से कर्नाटक में भी चालू पेराई सीजन में अभी तक केवल 10.62 लाख टन चीनी का ही उत्पादन हुआ है जोकि पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 3.32 लाख टन कम है। महाराष्ट्र और कर्नाटक में चालू पेराई सीजन में चीनी मिलों में पेराई करीब महीनेभर की देरी से शुरू हुई है तथा इन राज्यों में बाढ़ और सूखे से गन्ने की फसल को नुकसान हुआ था, जिस कारण चालू पेराई सीजन में रिकवरी की दर भी कम आ रही है।
तेल विपणन कंपनियों ने 163 करोड़ लीटर एथेनॉल खरीद के सौदे किए
अन्य राज्यों में गुजरात में चालू पेराई सीजन में 15 दिसंबर तक 1.52 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 3.10 लाख टन से कम है। आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में 30 हजार टन, तमिलनाडु में 73 हजार टन, बिहार में 1.35 लाख टन, पंजाब में 75 हजार टन तथा हरियाणा में 65 हजार टन और मध्य प्रदेश में 35 हजार टन चीनी का उत्पादन हुआ है। इस्मा के अनुसार चालू गन्ना पेराई सीजन में तेल विपणन कंपनियों ने दो निविदा के माध्यम से 163 करोड़ लीटर एथेनॉल खरीद के सौदे किए हैं, जिसमें से 10.38 करोड़ लीटर एथेनॉल का उत्पादन सीधे गन्ने के रस से किया जायेगा।...........  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: