आर एस राणा
नई
दिल्ली। रबी फसलों गेहूं, जौ, चना और सरसों की कटाई जोरों पर है ऐसे में
खराब मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24
घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूल भरी आॅंधी
के साथ ही कुछेक स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है।
मौसम
की जानकारी देने वाली निजी कंपनी स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के
दौरान जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर हल्की से मध्यम और
एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है। पूर्वोत्तर भारत, केरल और
दक्षिणी कर्नाटक में भी कुछ स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं।
ओड़ीशा, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है।
पंजाब,
हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बीते 12 घंटों से मौसम खराब
बना हुआ है तथा आगामी 12 घंटों के दौरान भी इन राज्यों में धूल भरी आँधी
चलेगी और गरज के साथ एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। इन राज्यों
में किसान रबी फसलों की कटाई में लगे हुए हैं, अत: बारिश हुई तो फिर फसल की
क्वालिटी तो प्रभावित होगी ही, साथ ही भीगे हुए गेहूं को सरकारी एजेंसियां
खरीद नहीं करेगी।
अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात और विदर्भ के
कई भागों में लू का प्रकोप जारी रहेगा। मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में
दिन का तापमान 40 डिग्री के स्टार पर बना रहेगा।
स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान विदर्भ, सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में लू का प्रकोप बना रहा।
जम्मू
कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय
में अधिकांश स्थानों पर बादलों की गरज के साथ बारिश दर्ज की गई। उत्तराखंड,
पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, केरल और दक्षिणी कर्नाटक में कुछ स्थानों पर
बारिश की गतिविधियां देखने को मिली।.... आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें