आर एस राणा
नई
दिल्ली। किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश से चालू
रबी विपणन सीजन 2017-18 के लिए मसूर और सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य
(एमएसपी) पर खरीद को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह
ने बुधवार को टविट कर जानकारी देते हुए बताया कि राज्य से 1,36,808 टन मसूर
और 3,90,400 टन सरसों की खरीद समर्थन मूल्य पर की जायेगी।
मध्य
प्रदेश से मसूर की खरीद के लिए केंद्र सरकार ने जहां 581.43 करोड़ रुपये
मंजूर किए हैं, वहीं सरसों की खरीद के लिए 1,561.60 करोड़ रुपये की मंजूरी
दी गई है। राज्य की मंडियों में मसूर के साथ ही सरसों के भाव एमएसपी से
नीचे चल रहे हैं।
केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन के लिए
मसूर का एमएसपी 4,250 रुपये (बोनस सहित) और सरसों का एमएसपी 4,000 रुपये
प्रति क्विंटल (बोनस सहित) तय किया हुआ है। राज्य सरकार ने सरसों और मसूर
पर राज्य की तरफ से क्रमश: 100-100 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस घोषित कर
रखा है। राज्य की इंदौर मंडी में बुधवार को मसूर का भाव 3,575 रुपये प्रति
क्विंटल और मौरेना मंडी में सरसों का भाव 3,675 रुपाये प्रति क्विंटल रहा।
मसूर के भाव में पिछले दो-तीन दिनों से सुधार बना हुआ है, सरकार के इस फैसले से सरसों के भाव में भी सुधार आने का अनुमान है।............. आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें