आर एस राणा
नई
दिल्ली। वित्त वर्ष 2017-18 के पहले 11 महीनों अप्रैल से फरवरी के दौरान
ग्वार गत उत्पादों का निर्यात 87,873 टन बढ़कर 4,49,706 टन का हो चुका है
जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में इनका निर्यात
3,61,833 टन का हुआ था।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार
मूल्य के हिसाब से वित्त वर्ष 2017-18 के अप्रैल से फरवरी के दौरान ग्वार
गम उत्पादों का निर्यात 39.3 फीसदी बढ़कर 3,713 करोड़ रुपये का हो चुका है
जबकि पिछले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में इसका निर्यात 2,666 करोड़
रुपये का ही हुआ था।
राजस्थान की जोधपुर मंडी में बुधवार को
ग्वार गम का भाव 9,000 रुपये और ग्वार सीड के भाव 4,225 रुपये प्रति
क्विंटल रहे। गंगानगर मंडी में ग्वार सीड का भाव 4,150 रुपये प्रति क्विंटल
रहा। इस दौरान ग्वार सीड की दैनिक आवक घटकर उत्पादक मंडियों में 2,500 से
3,000 क्विंटल की हुई।
जोधरपुर मंडी के ग्वार कारोबारी विपिन्न
अग्रवाल ने बताया कि चालू सीजन में ग्वार सीड की पैदावार कम हुई थी जबकि
निर्यात बढ़ा है। उत्पादक राज्यों की मंडियों में ग्वार सीड की दैनिक आवक
भी कम हो गई है तथा नई फसल की आवक सितंबर में बनेगी। इसलिए आगामी दिनों में
ग्वार गम और ग्वार सीड की कीमतों में तेजी बनने की संभावना है।
सबसे
बड़े उत्पादक राज्य राजस्थान के कृषि निदेशालय के अनुसार फसल सीजन 2017-18
में राज्य में ग्वार सीड का उत्पादन घटकर 12.44 लाख टन का ही हुआ है जबकि
इसके पिछले साल राज्य में 14.04 लाख टन का उत्पादन हुआ था। ......
आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें