आर एस राणा
नई
दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2018-19 में 107.48 लाख टन गेहूं की खरीद
समर्थन मूल्य पर हुई है जोकि पिछले साल की तुलना में पिछड़ी है। पिछले साल
इस समय तक 119.08 लाख टन गेहूं की एमएसपी पर खरीद हो चुकी थी। प्रमुख
उत्पादक राज्यों पंजाब, हरियाणा के साथ मध्य प्रदेश से सरकारी खरीद पिछले
साल से पीछे चल रही है जबकि उत्तर प्रदेश और राजस्थान से खरीद बढ़ी है।
पंजाब
से चालू रबी में गेहूं की खरीद कम होकर 24.63 लाख टन की हो पाई है जबकि
पिछले साल इस समय तक राज्य से 37.42 लाख टन की खरीद हो चुकी थी। इसी तरह से
हरियाणा से चालू सीजन में समर्थन मूल्य पर अभी तक 44.50 लाख टन गेहूं ही
खरीदा गया है जबकि पिछले साल हरियाणा से इस समय तक 47.16 लाख टन गेहूं
खरीदा गया था। मध्य प्रदेश भी चालू सीजन में 28.89 लाख टन गेहूं ही खरीदा
गया है जबकि पिछले साल इस समय तक 30.55 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी थी।
उत्तर
प्रदेश से चालू रबी में गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद बढ़कर 5.15 लाख टन
की हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य से केवल 1.56 लाख टन गेहूं
ही खरीदा गया था। राजस्थान से भी चालू रबी में खरीद बढ़कर 4 लाख टन की हो
चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 2.31 लाख टन गेहूं की ही समर्थन
मूल्य पर खरीद हुई थी।
केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन में
गेहूं की खरीद का लक्ष्य 320 लाख टन का तय किया हुआ है जबकि पिछले रबी
विपणन सीजन में 308.24 लाख टन गेहूं की खरीद समर्थन मूल्य पर की थी।..... आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें