कुल पेज दृश्य

08 फ़रवरी 2018

ग्वार गम उत्पादों के निर्यात में भारी बढ़ोतरी

आर एस राणा
नई दिल्ली। ग्वार गम उत्पादों में अमेरिका के साथ ही खाड़ी देशों की आयात मांग अच्छी बनी हुई है। चालू वित्त वर्ष 2017—18 के पहले 9 महीनों अप्रैल से दिसंबर के दौरान ग्वार गम उत्पादों का निर्यात बढ़कर 3,65,451 टन का हो चुका है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2016—17 की समान अवधि में इनका निर्यात 2,69,001 टन का ही हुआ था।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार मूल्य के हिसाब से चालू वित्त वर्ष 2017—18 के पहले 9 महीनों अप्रैल से दिसंबर के दौरान ग्वार गम उत्पादों का निर्यात 48.83 फीसदी बढ़कर 2,951.25 करोड़ रुपये का हो चुका है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2016—17 की समान अवधि में इनका निर्यात 1,982.87 करोड़ रुपये का ही हुआ था।



प्रमुख उत्पादक राज्यों राजस्थान और हरियाणा की मंडियों में ग्वार सीड की दैनिक आवक घटकर 8,000 से 9,000 क्विंटल की रह गई है। राजस्थान की जोधपुर मंडी में ग्वार गम पाउडर का भाव गुरुवार को 9,800 से 10,000 रुपये और ग्वार सीड का भाव 4,600 रुपये प्रति क्विंटल रहा। राज्य की गंगानगर मंडी में ग्वार सीड का भाव 4,500 रुपये प्रति क्विंटल रहा।  ..... आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: