कुल पेज दृश्य

2117524

28 फ़रवरी 2018

उत्तर प्रदेश में 70 लाख टन से ज्यादा हो चुका है चीनी उत्पादन

आर एस राणा
नई दिल्ली। पहली अक्टूबर 2017 से शुरू हुए चालू पेराई सीजन 2017—18 में उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन बढ़कर 70.43 लाख टन का हो चुका है जबकि पिछले पेराई सीजन की समान अवधि में राज्य में इसका उत्पादन केवल 59.57 लाख टन का ही हुआ था। 
यूपी शुगर मिल्स एसोसिएशन (यूपीएसएमए) के अनुसार चालू पेराई सीजन में गन्ने में रिकवरी की दर बढ़कर औसतन 10.44 फीसदी की आ रही है जबकि पिछले पेराई सीजन में औसत रिकवरी 10.19 फीसदी की ही आ ​रही थी। राज्य में 119 चीनी मिलों में पेराई चल रही है जबकि पिछले पेराई सीजन की समान अवधि में राज्य में केवल 116 चीनी मिलों में ही पेराई चल रही थी।  .....   आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: