आर एस राणा
नई
दिल्ली। चालू फसल सीजन 2017—18 में केस्टर सीड के उत्पादन में 35 फीसदी की
बढ़ोतरी होकर कुल उत्पादन 14.30 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल
इसका उत्पादन 10.6 लाख टन का ही हुआ था।
साल्वेंट
एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया (एसईए) के अनुसार चालू सीजन में केस्टर
सीड की बुवाई में बढ़ोतरी होने के साथ ही प्रति हैक्टेयर उत्पादकता भी
ज्यादा होने का अनुमान है। फसल सीजन 2017—18 में केस्टर सीड की बुवाई 2.9
फीसदी बढ़कर 8.22 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इसकी बुवाई 8 लाख
हैक्टेयर में ही हुई थी। चालू सीजन में प्रति हैक्टेयर उत्पादकता 1,738
किलोग्राम होने का अनुमान है।
एसईए के अनुसार चालू वित्त वर्ष
2017—18 के पहले 10 महीनों अप्रैल से जनवरी के दौरान केस्टर तेल का निर्यात
बढ़कर 5.20 लाख टन का हो चुका है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2016—17 की समान
अवधि में इसका निर्यात 4.51 लाख टन का ही हुआ था। वित्त वर्ष 2016—17 के
दौरान केस्टर तेल का कुल निर्यात 5.56 लाख टन का हुआ था।
उत्पादक
मंडियों में केस्टर सीड की नई फसल की आवक बढ़ रही है, तथा मंडियों में
इसके भाव 4,000 से 4,100 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। उद्योग ने
उत्पादन अनुमान में बढ़ोतरी की है जिससे इसकी कीमतों में आगे गिरावट बन
सकती है। ......
आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें