कुल पेज दृश्य

09 फ़रवरी 2018

मूंगफली दाने के निर्यात में आई भारी गिरावट, भाव एमएसपी से नीचे

आर एस राणा
नई दिल्ली। प्रमुख उत्पादक राज्यों गुजरात के साथ ही राजस्थान में किसानों को मूंगफली न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे भाव पर बेचनी पड़ रही है, इसका एक प्रमुख मूंगफली दाने के निर्यात में भारी गिरावट आना भी है। चालू वित्त वर्ष 2017-18 के पहले 9 महीनों अप्रैल से दिसंबर के दौरान मूंगफली दाने का निर्यात घटकर केवल 3.86 लाख टन का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में इसका निर्यात 4.74 लाख टन का हुआ था।वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2017-18 के पहले 9 महीनों अप्रैल से दिसंबर के दौरान मूंगफली दाने के निर्यात में मूल्य के हिसाब से 27.71 फीसदी की गिरावट आकर कुल निर्यात 2,639.69 करोड़ रुपये का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में इसका निर्यात 3,651.60 करोड़ रुपये का हुआ था।
नेफैड ने गुजरात, राजस्थान के साथ ही कर्नाटका और आंध्रप्रदेश से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर अभी तक 9,96,666.75 टन मूंगफली की खरीद की है। खरीफ विपणन सीजन 2017-18 के लिए केंद्र सरकार ने मूंगफली का एमएसपी 4,450 रुपये प्रति क्विंटल (बोनस सहित) तय किया हुआ है जबकि उत्पादक मंडियों में मूंगफली के भाव 3,500 से 4,100 रुपये प्रति क्विंटल क्वालिटीनुसार चल रहे हैं।चालू रबी में मूंगफली की बुवाई 6.04 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 6.03 लाख हैक्टेयर में हुई थी।कृषि मंत्रालय के पहले आरंभिक अनुमान के अनुसार खरीफ सीजन 2017—18 में मूंगफली का उत्पादन घटकर 62.12 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसका उत्पादन खरीफ सीजन में 62.21 लाख टन का हुआ था। ......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: