आर एस राणा
नई दिल्ली। दलहन की कीमतों में चल रही भारी गिरावट से परेशान महाराष्ट्र के किसानों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार अरहर की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर करेगी। राज्य से दलहन की सरकारी खरीद के लिए कृषि मंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है।
कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में अरहर की एमएसपी पर खरीद के लिए पत्र लिखा था। मंत्रालय ने राज्य सरकार को इसकी मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार 15 जनवरी 2018 से अरहर की खरीद शुरु करेगी, तथा एमएसपी पर खरीद के लिए राज्य में 100 खरीद केंद्र बनाए जायेंगे।
केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2017—18 के लिए अरहर का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 5,450 रुपये प्रति क्विंटल तय हुआ है जबकि राज्य के किसानों को मजबूरन 4,000 से 4,500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से अरहर बेचनी पड़ रही है।
मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में अरहर की पैदावार घटकर 39.9 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसका उत्पादन 47.8 लाख टन का उत्पादन हुआ था। ...... आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें