कुल पेज दृश्य

30 जनवरी 2018

जल्द मिलेगा महंगे प्याज से छुटकारा

जल्द ही महंगे प्याज से छुटकारा मिल सकता है। प्याज के थोक भाव में गिरावट का दौर शुरू हो गया है और से बेहद तेजी से नीचे आ रहा है। पिछले एक हफ्ते में महाराष्ट्र की लासलगांव मंडी में प्याज का दाम करीब 25 फीसदी लुढ़क गया है। वहां प्याज 2150 रुपये क्विंटल बिक रहा है जो पिछले हफ्ते 2850 रुपये प्रति क्विंटल के ऊपर था। लेकिन अब थोक में प्याज का दाम पिछले 5 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। इस महीने से गुजरात में प्याज की आवक बढ़ गई है। वहीं महाराष्ट्र के पुणे और अहमदनगर इलाकों में नया प्याज मार्केट में आ गया है। ऐसे में माना ये जा रहा है आगे कीमतों पर और दबाव बढ़ सकता है। हालांकि रिटेल में अभी भी दाम 40 से 50 रुपये किलो है।

कोई टिप्पणी नहीं: