कुल पेज दृश्य

2118079

30 जनवरी 2018

मूंगफली दाने के निर्यात में 27.71 फीसदी की गिरावट

आर एस राणा
नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2017—18 के पहले 9 महीनों अप्रैल से दिसंबर के दौरान मूंगफली दाने के निर्यात में 27.71 फीसदी की गिरावट आकर कुल निर्यात मूल्य के हिसाब से 2,639.69 करोड़ रुपये का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2016—17 की समान अवधि में इसका निर्यात 3,651.60 करोड़ रुपये का हुआ था। केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2017—18 के लिए मूंगफली का एमएसपी 4,450 रुपये प्रति क्विंटल (बोनस सहित) तय किया हुआ है जबकि प्रमुख उत्पादक राज्य गुजरात की मंडियों में मूंगफली 3,800 से 4,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक रही है।
उत्पादन में आई कमी
कृषि मंत्रालय के पहले आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2017—18 में खरीफ में मूंगफली का उत्पादन घटकर 62.13 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले पिछले खरीफ सीजन में इसका उत्पादन 62.21 लाख टन का हुआ था।
रबी में बुवाई बढ़ी
चालू रबी में मूंगफली की बुवाई में बढ़ोतरी हुई है। कृषि मंत्रालय के अनुसार मूंगफली की बुवाई बढ़कर चालू रबी में 5.32 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई केवल 4.59 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई थी।
एमएसपी पर खरीद
मूंगफली की कीमतों में चल रही गिरावट के कारण केंद्र सरकार नेफैड के माध्यम से एमएसपी पर इसकी खरीद भी कर रही है लेकिन खरीद सीमित मात्रा में होने के कारण भाव नीचे ही बने हुए हैं। नेफैड ने अभी तक एमएसपी पर 4,29,436.99 टन मूंगफली की खरीद गुजरात, राजस्थान, आंध्रप्रदेश और कर्नाटका से की है।  ...........  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: