एलएमई पर जिंक का दाम पिछले 10 साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है इसके भंडार
में 2015 के बाद से करीब 70 फीसदी की कमी आ चुकी है। बाकी मेटल में आज
सुस्त कारोबार हो रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 2.5
साल का ऊपरी स्तर छूने क बाद आज दबाव में है और हल्की कमजोरी के साथ
कारोबार कर रहा है। ग्लोबल मार्केट में सोना 3.5 महीने के ऊपरी स्तर से फिसल गया है।
कारोबार के शुरुआत में आज ये 1320 डॉलर का स्तर छूने के बाद अब 1315 डॉलर
के नीचे कारोबार कर रहा है। डॉलर में नरमी से सोने में तेजी आई थी लेकिन
ऊंचे भाव पर सोने की मांग घटने का अनुमान है। इस बीच चांदी में भी करीब 0.5
फीसदी की गिरावट आई है। कच्चे तेल में भी 2.5 साल के ऊपरी स्तर से
दबाव है। गिरावट के बावजूद नायमैक्स क्रूड 60 डॉलर के ऊपर बना हुआ
है। ब्रेंट में 66 डॉलर पर कारोबार हो रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें