डॉलर के मुकाबले रुपये में जोरदार तेजी आई है। डॉलर की कीमत 63.25 रुपये
तक आ गई है। रुपया करीब 32 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। अमेरिका में रोजगार के खराब आंकड़ों के बाद डॉलर में हल्का दबाव आया है। ऐसे में ग्लोबल मार्केट में सोने को सपोर्ट मिला है और कॉमैक्स पर
सोना 1320 डॉलर के ऊपर बना हुआ है। कच्चे तेल में भी तेजी जारी है और ब्रेंट का दाम पिछले 2.5 साल के
ऊपरी स्तर पर है। ईरान में तनाव और अमेरिका में ऑयल रिग घटने से भी कच्चे
तेल तेल की कीमतों को सपोर्ट मिला है। दूसरी तरफ एलएमई पर कॉपर में फिर से
तेजी आई है और इसका दाम पिछले 2 हफ्ते के निचले स्तर से संभलता दिखा है।
08 जनवरी 2018
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें