डॉलर में आई भारी गिरावट से ग्लोबल मार्केट में सोना पिछले 1.5 साल के रिकॉर्ड स्तर पर चला गया है। इसमें 1360 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। इस महीने सोने में करीब 5 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं चांदी भी 17.5 डॉलर के ऊपर है और ये पिछले 4 महीने का ऊपरी स्तर है। डॉलर इंडेक्स पिछले करीब 3.5 साल के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिला है। कच्चा तेल भी 37 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। ब्रेंट में 71 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। अमेरिका में भंडार गिरने से क्रूड की कीमतों को दोहरा सपोर्ट मिला है। नायमैक्स क्रूड का दाम तो 66 डॉलर के भी पार है। डॉलर में गिरावट से रुपए को जोरदार सपोर्ट मिला है और डॉलर के मुकाबले ये पिछले 10 दिन के ऊपरी स्तर पर चला गया है।
25 जनवरी 2018
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें