कच्चे तेल में तेज गिरावट आई है। ग्लोबल मार्केट में इसका दाम करीब 1 फीसदी फिसल गया है। ब्रेंट का दाम 68.5 डॉलर पर आ गया है। वहीं नायमैक्स क्रूड में 63 डॉलर पर कारोबार हो रहा है। अमेरिका में कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ गया है। वहां रोज 97.5 लाख बैरल कच्चे तेल का उत्पादन हो रहा है। माना ये जा रहा है कि जल्द ही ये आंकड़ा एक करोड़ बैरल के पार चला जाएगा। ऐसे में कीमतों पर दबाव बढ़ने लगा है।
कल की गिरावट के बाद सोने में आज रिकवरी आई है और इसका दाम फिर से 1330 डॉलर के स्तर पर चला गया है। बेस मेटल में आई तेजी से चांदी को भी सपोर्ट मिला है और ये 17 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रही है। चीन में मेटल की मांग बढ़ने का अनुमान है। ऐसे में एलएमई पर कॉपर समेत सभी मेटल मजबूत है। डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती है और एक डॉलर की कीमत 63.70 रुपये के नीचे आ गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें