कच्चे तेल में भी तेजी जारी है। साल 2014 के बाद नायमैक्स और
ब्रेंट दोनों 60 डॉलर के ऊपर हैं। ब्रेंट में फिलहाल 67 डॉलर के ऊपर
कारोबार हो रहा है। सप्लाई घटने से कीमतों को सपोर्ट मिला है। सोने में साल की शुरुआत तेजी के साथ हुई है और ग्लोबल मार्केट में इसका
दाम पिछले 2.5 महीने की ऊंचाई पर चला गया है। ये करीब 0.5 फीसदी की
बढ़त के साथ 1305 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। डॉलर 3 महीने के
निचले स्तर के पास है। ऐसे में चांदी को भी सपोर्ट मिला है और इसका दाम 17
डॉलर के बेहद करीब पहुंच गया है। पिछले साल सोने में करीब 12 फीसदी और
चांदी में करीब 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में भी तेजी का रुख है। इसका दाम पिछले
चार साल के ऊपरी स्तर के पास पहुंच गया है। हालांकि कल की जोरदार तेजी
दिखाने के बाद आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी है।
02 जनवरी 2018
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें