कुल पेज दृश्य

05 दिसंबर 2017

डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती

आज डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती बढ़ गई है। रुपया ढाई महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। डॉलर की कीमत 64.25 रुपये के पास है। कल की गिरावट के बाद कच्चे तेल में हल्की रिकवरी आई है। आज अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की इन्वेंट्री रिपोर्ट आने वाली है, जिसमें अमेरिका में क्रूड का भंडार गिरने का अनुमान है। वहीं स्टील की कीमतें बढ़ने से चीन में निकेल का दाम करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर ये सपाट कारोबार कर रहा है।  सोने में कल का दबाव आज भी बरकरार है और ये कल के स्तर के आसपास ही बना हुआ है। कॉमैक्स पर सोने में 1275 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। इस महीने के अंत में अमेरिका में ब्याज दरें ब‍ढ़ने का अनुमान है। ऐसे में सोने में से निवेशक अपना पैसा निकाल रहे हैं। चांदी भी सुस्त है और चार महीने के निचले स्तर के पास कारोबार कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं: