सोना दो हफ्ते के ऊपरी स्तर पर है। इसमें 1265 डॉलर के ऊपर
कारोबार हो रहा है। अमेरिका में टैक्स रिफॉर्म बिल पास होने के बाद
डॉलर दो हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल गया है। हालांकि गोल्डमैन सैक्स ने
अगले साल सोने को 1200 डॉलर तक गिरने की आशंका जताई है। इस बीच एलएमई पर
कॉपर दो महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। आज डॉलर के मुकाबले रुपए में
हल्की मजबूती आई है। कल की जोरदार तेजी के बाद कच्चा तेल दबाव में आ गया है। हालांकि दबाव के
बावजूद ब्रेंट 64 डॉलर के ऊपर है। जबकि नायमैक्स क्रूड में 58 डॉलर के ऊपर
कारोबार हो रहा है। अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार 65 लाख बैरल गिर
गया है। और ये पिछले 2साल के निचले स्तर पर आ गया है। ऐसे में कल कच्चे
तेल में जोरदार तेजी आई थी। लेकिन अमेरिका में कच्चे तेल का उत्पादन साल
1970 के बाद सबसे ऊपरी स्तर पर चला गया है। ऐसे में ऊपरी स्तर से क्रूड में
दबाव भी शुरु हो गया है।
21 दिसंबर 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें