आज डॉलर
के मुकाबले रुपया पिछले 3 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। एक डॉलर की
कीमत 64 रुपये के नीचे चली गई है। आज साल 2017 का अंतिम कारोबारी दिन है और आज के दिन नायमैक्स पर क्रूड
का दाम 60 डॉलर के पार चला गया है। आपको बता दें पिछले 2.5 साल में पहली
बार ये इस स्तर पर पहुंचा है। ब्रेंट क्रूड में भी 66 डॉलर के ऊपर कारोबार
हो रहा है। अमेरिका में एकाएक करीब 97 लाख बैरल क्रूड का भंडार गिर
गया है। ऐसे में कीमतों को सपोर्ट मिला है। इस साल के दौरान कच्चा तेल
घरेलू बाजार में करीब 5 फीसदी बढ़ा है। जबकि ग्लोबल मार्केट में इसका दाम
करीब 13 से 18 फीसदी तक उछल गया है। डॉलर के मुकाबले रुपये में इस
साल करीब 6 फीसदी की मजबूती आई है। इसी लिए ग्लोबल मार्केट के मुकाबले
घरेलू बाजार में क्रूड का दाम कम बढ़ा है। सोना और चांदी भी एक महीने के ऊपरी स्तर पर चले गए हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें