अमेरिका में भंडार गिरने से कच्चे तेल में तेजी आई है। ग्लोबल
मार्केट में इसका दाम करीब 0.5 बढ़ गया है। ब्रेंट में 63 डॉलर के पास
कारोबार हो रहा है। लेकिन डॉलर में आई गिरावट से रुपये में मजबूती बढ़ गई
है। एक डॉलर की कीमत 64.30 रुपये के नीचे आ गई है। रुपया करीब दस दिन के
ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। अमेरिका में फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें 0.25 फीसदी बढ़ा दी है। हालांकि
इस बढ़ोतरी के बाद डॉलर में गिरावट आई है और ऐसे में सोना पिछले 4.5 महीने
के निचले स्तर से संभलता दिखा है। ग्लोबल मार्केट में सोने में आज 1255
डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। कल सोना 1240 डॉलर तक लुढ़क गया था। गौर
करने वाली बात ये है कि फेड ने अगले साल भी तीन बार दरें बढ़ाने का संकेत
दिया है। इसके बावजूद डॉलर में दबाव है। इस बीच चांदी में भी निचले स्तर से
रिकवरी आई है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें