कच्चे तेल में आज तेजी आई है, सप्लाई में कमी और डॉलर में नरमी से ग्लोबल मार्केट में इसका भाव
2.5 साल के ऊपरी स्तर के पास चला गया है। अगले हफ्ते फोर्टिस
पाइपलाइन को दोबारा शुरू होने की भी उम्मीद है। ऐसे में सवाल ये है कि ये
तेजी कितनी टिकाऊ है। इस बीच नैचुरल गैस में जोरदार उछाल आया है। घरेलू
बाजार में इसका दाम करीब 3.5 फीसदी उछल गया है। सोने में तेजी आई है और घरेलू बाजार में इसका दाम 28750 रुपये के
ऊपर चला गया है। पिछले 2 हफ्ते में सोने का भाव करीब 700 रुपये बढ़ गया है। चांदी में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है, इसका भाव 38000 रुपये के
पार है। बेस मेटल में कॉपर और लेड को छोड़कर बाकी में दबाव है। आज एलएमई बंद है
और चीन में बेस मेटल की चाल बेहद सुस्त है। स्टील की कीमतों में आई गिरावट
से शंघाई में निकेल का दाम पिछले 5 महीने के ऊपरी स्तर से गिर गया है। आज
डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट है। एक डॉलर की कीमत 64 रुपए के पास है।
26 दिसंबर 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें