अमेरिका में आज नॉन फार्म पेरोल डाटा आएगा और इससे पहले सोना पिछले करीब
4.5 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। कॉमैक्स पर सोने का दाम 1250
डॉलर के नीचे आ गया है। घरेलू बाजार में कल ही सोना 29000 रुपये के नीचे
गिर गया था। अमेरिका में इस साल ब्याज दरें बढ़ने के अनुमान और टैक्स
रिफार्म से डॉलर में इस हफ्ते करीब 1 फीसदी की मजबूती आ चुकी है। ऐसे में
चांदी पर दोहरी मार पड़ी है और इसका दाम इस साल के निचले स्तर के पास आ गया
है। हाजिर में तो चांदी 37000 रुपये के भी नीचे का स्तर छू चुकी है। पिछले
सिर्फ दो महीने में चांदी की कीमतें करीब 10 फीसदी तक टूट चुकी हैं। डॉलर में बढ़त का असर कच्चे तेल पर भी पड़ा है और ग्लोबल मार्केट
में इसमें गिरावट पर कारोबार हो रहा है। नायमैक्स पर दाम 57 डॉलर के नीचे आ
गया है। ब्रेंट में 62 डॉलर पर कारोबार हो रहा है। हालांकि डॉलर में बढ़त
से रुपये पर दबाव पड़ा है और रुपया हल्की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
08 दिसंबर 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें