अमेरिका में टैक्स बिल पास होने के बाद डॉलर दो हफ्ते की ऊंचाई पर चला
गया है, ऐसे में सोने और चांदी की चमक फीकी पड़ गई है। ग्लोबल मार्केट में
सोना 1275 डॉलर के स्तर पर आ गया है। इसमें करीब 0.5 फीससदी नीचे कारोबार
हो रहा है। चांदी में भी 0.5 फीसदी की गिरावट आई है और कॉमैक्स पर ये पिछले
4 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। फिलहाल इसमें 16.3 डॉलर के पास कारोबार
हो रहा है। अमेरिका में उत्पादन बढ़ने के अनुमान से कच्चा तेल दबाव में आ गया
है। ब्रेंट और डब्ल्यूटीआई क्रूड में करीब 0.5 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा
है। ब्रेंट का दाम 63.5 डॉलर के नीचे है जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 58 डॉलर के
नीचे कारोबार कर रहा है। ओपेक के उत्पादन कटौती अगले साल जारी रखने
के फैसले के बाद अमेरिका में ऑयल रिग की संख्या बढ़ गई है। डॉलर के
मुकाबले रुपये की शुरुआती कमजोरी खत्म हो गई है। डॉलर की कीमत 64.5 रुपये
पर आ गई है।
04 दिसंबर 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें