अमेरिका में आज जनवरी महीने के रोजगार के आंकड़े आएंगे। इस आंकड़ों से
अमेरिकी इकोनॉमी की सेहत का पता चलेगा और ये आंकड़े अमेरिका में ब्याज दरों
पर आगे फेड के फैसले को भी प्रभावित करेगा। ऐसे में डॉलर इंडेक्स बेहद
छोटे दायरे में है, वहीं रुपये में भी बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। लेकिन
पिछले महीने रोजाना 14 लाख बैरल उत्पादन में कटौती से कच्चे तेल में तेजी
आई है और ग्लोबल मार्केट में इसका दाम करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है। नॉन फार्म पेरोल के इंतजार में सोना 11 हफ्ते के ऊपरी स्तर से नीचे
आ गया है। फिलहाल कॉमैक्स पर सोने में 1212 डॉलर के आसपास कारोबार हो रहा
है। कल सोना 1220 डॉलर के पार जाने में कामयाब हुआ था। ग्लोबल मार्केट में
चांदी का दाम भी 0.5 फीसदी गिर गया है।
वहीं इस हफ्ते करीब 7 फीसदी की उछाल के बाद एलएमई पर निकेल का दाम करीब 2 फीसदी गिर गया है। कॉपर में भी सुस्ती है। दरअसल अमेरिका चीन से स्टेनलेस स्टील उत्पादों के इंपोर्ट पर भारी ड्यूटी लगाने की तैयारी में है, ऐसे में मेटल की तेजी पर ब्रेक लग गया है।
वहीं इस हफ्ते करीब 7 फीसदी की उछाल के बाद एलएमई पर निकेल का दाम करीब 2 फीसदी गिर गया है। कॉपर में भी सुस्ती है। दरअसल अमेरिका चीन से स्टेनलेस स्टील उत्पादों के इंपोर्ट पर भारी ड्यूटी लगाने की तैयारी में है, ऐसे में मेटल की तेजी पर ब्रेक लग गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें