आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्रीय पूल में 10.53 लाख टन से ज्यादा दलहन का स्टॉक है, तथा कुल स्टॉक में सबसे ज्यादा अरहर, मूंग और उड़द और मसूर का स्टॉक है। सार्वजनिक कंपनियों ने जहां खरीफ में 5.27 लाख टन दलहन की खरीद की है, वहीं 4.06 लाख टन दलहन के आयात सौदे हुए हैं।
खाद्य मंत्रालय के अनुसार खरीफ सीजन 2016-17 में सार्वजनिक कंपनियों नेफैड, एफसीआई और एसएफएसी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 5,27,686 टन दलहन की खरीद की है जबकि खरीद का लक्ष्य 9.5 लाख टन का है। अभी तक कुल दलहन खरीद में सबसे ज्यादा नेफैड ने 3,39,443 टन खरीदी है, जबकि एफसीआई ने 1,31,216 टन और एसएफएसी ने 57,027 टन दलहन की खरीद की है।
नेफैड ने खरीफ में 1,28,425 टन मूंग, 58,993 टन उड़द और 1,52,024 टन अरहर की खरीद की है जबकि एफसीआई ने 56,212 टन मूंग, 18,135 टन उड़द और 56,867 टन अरहर की खरीद की है। उधर एसएफएसी ने 26,226 टन मूंग, 9,627 टन उड़द तथा 21,172 टन अरहर की खरीद की है। सार्वजनिक कंपनियों ने जहां मूंग और अरहर की खरीद एमएसपी पर की है वहीं उड़द की खरीद बाजार भाव पर की गई है।
मंत्रालय के अनुसार एमएमटीसी और एसटीसी ने 6 फरवरी 2017 तक 4,06,00 लाख टन दालों के आयात सौदे किए हैं जिनमें से 2,89,713 टन दालें भारतीय बंदरगाहों पर पहुंच भी चुकी हैं। कुल आयात सौदों में अरहर के आयात सौदे 1,58,500 टन के हो चुके हैं तथा इसमें से 1,37,279 टन अरहर भारतीय बंदरगाहों पर पहुंच चुकी है। इसके अलावा उड़द के आयात सौदे 42,500 टन के हुए हैं तथा इसमें 37,487 टन भारतीय बंदरगाहों पर पहुंच चुकी है। मसूर के आयात सौदे 1.35 लाख टन के किए जा चुके हैं जिसमें से 92,422 टन आ चुकी है। इसके अलावा चना के आयात सौदे 70 हजार टन के हुए हैं तथा 22,525 टन चने का आयात भी हो चुका है।......आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्रीय पूल में 10.53 लाख टन से ज्यादा दलहन का स्टॉक है, तथा कुल स्टॉक में सबसे ज्यादा अरहर, मूंग और उड़द और मसूर का स्टॉक है। सार्वजनिक कंपनियों ने जहां खरीफ में 5.27 लाख टन दलहन की खरीद की है, वहीं 4.06 लाख टन दलहन के आयात सौदे हुए हैं।
खाद्य मंत्रालय के अनुसार खरीफ सीजन 2016-17 में सार्वजनिक कंपनियों नेफैड, एफसीआई और एसएफएसी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 5,27,686 टन दलहन की खरीद की है जबकि खरीद का लक्ष्य 9.5 लाख टन का है। अभी तक कुल दलहन खरीद में सबसे ज्यादा नेफैड ने 3,39,443 टन खरीदी है, जबकि एफसीआई ने 1,31,216 टन और एसएफएसी ने 57,027 टन दलहन की खरीद की है।
नेफैड ने खरीफ में 1,28,425 टन मूंग, 58,993 टन उड़द और 1,52,024 टन अरहर की खरीद की है जबकि एफसीआई ने 56,212 टन मूंग, 18,135 टन उड़द और 56,867 टन अरहर की खरीद की है। उधर एसएफएसी ने 26,226 टन मूंग, 9,627 टन उड़द तथा 21,172 टन अरहर की खरीद की है। सार्वजनिक कंपनियों ने जहां मूंग और अरहर की खरीद एमएसपी पर की है वहीं उड़द की खरीद बाजार भाव पर की गई है।
मंत्रालय के अनुसार एमएमटीसी और एसटीसी ने 6 फरवरी 2017 तक 4,06,00 लाख टन दालों के आयात सौदे किए हैं जिनमें से 2,89,713 टन दालें भारतीय बंदरगाहों पर पहुंच भी चुकी हैं। कुल आयात सौदों में अरहर के आयात सौदे 1,58,500 टन के हो चुके हैं तथा इसमें से 1,37,279 टन अरहर भारतीय बंदरगाहों पर पहुंच चुकी है। इसके अलावा उड़द के आयात सौदे 42,500 टन के हुए हैं तथा इसमें 37,487 टन भारतीय बंदरगाहों पर पहुंच चुकी है। मसूर के आयात सौदे 1.35 लाख टन के किए जा चुके हैं जिसमें से 92,422 टन आ चुकी है। इसके अलावा चना के आयात सौदे 70 हजार टन के हुए हैं तथा 22,525 टन चने का आयात भी हो चुका है।......आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें