आर एस राणा
नई दिल्ली। कृषि मंत्रालय के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार चालू रबी में सरसों का उत्पादन 79.12 लाख टन होने का अनुमान है जोकि पिछले साल की तुलना में 12 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल 67.97 लाख टन सरसों का उत्पादन हुआ था।
जानकारों के अनुसार चालू रबी सीजन में सरसों का उत्पादन 70 से 72 लाख टन होने का अनुमान है जबकि देश में सरसों की सालाना खपत 50 से 55 लाख टन की होती है। अतः ऐसे में करीब 18 से 20 लाख टन सरसों का बकाया स्टॉक बचेगा।
सरसों की दैनिक आवक उत्पादक मंडियों में चालू हो गई है तथा मौसम अनुकूल रहा तो जनवरी के प्रथम पखवाड़े में दैनिक आवक का दबाव बन जायेग। स्टॉकिस्ट अभी सरसों की खरीद नहीं करेंगे, ऐसे में माना जा रहा है कि उत्पादक मंडियों में 42 फीसदी कंडीशन की सरसों के भाव घटकर नीचे में 3,400 से 3,500 रुपये प्रति क्विंटल बनने का अनुमान है जबकि मंडियों में डेरी 3,100 से 3,300 रुपये प्रति क्विंटल बिकेंगी। भरतपुर मंडी में सरसों के भाव गुरुवार को 3,950 रुपये तथा अलवर मंडी में भाव 3,750 रुपये प्रति क्विंटल रहे। केंद्र सरकार रबी विपणन सीजन 2017-18 के लिए सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 3,700 रुपये प्रति क्विंटल (बोनस सहित) तय किया हुआ है।
मंत्रालय के अनुसार फसल सीजन 2016-17 में तिलहन उत्पादन बढ़कर 335.96 लाख टन होने का अनुमान है जोकि अभी तक का रिकार्ड उत्पादन है। पिछले साल देश में 252.51 लाख टन सरसों का उत्पादन हुआ था।.......आर एस राणा
नई दिल्ली। कृषि मंत्रालय के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार चालू रबी में सरसों का उत्पादन 79.12 लाख टन होने का अनुमान है जोकि पिछले साल की तुलना में 12 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल 67.97 लाख टन सरसों का उत्पादन हुआ था।
जानकारों के अनुसार चालू रबी सीजन में सरसों का उत्पादन 70 से 72 लाख टन होने का अनुमान है जबकि देश में सरसों की सालाना खपत 50 से 55 लाख टन की होती है। अतः ऐसे में करीब 18 से 20 लाख टन सरसों का बकाया स्टॉक बचेगा।
सरसों की दैनिक आवक उत्पादक मंडियों में चालू हो गई है तथा मौसम अनुकूल रहा तो जनवरी के प्रथम पखवाड़े में दैनिक आवक का दबाव बन जायेग। स्टॉकिस्ट अभी सरसों की खरीद नहीं करेंगे, ऐसे में माना जा रहा है कि उत्पादक मंडियों में 42 फीसदी कंडीशन की सरसों के भाव घटकर नीचे में 3,400 से 3,500 रुपये प्रति क्विंटल बनने का अनुमान है जबकि मंडियों में डेरी 3,100 से 3,300 रुपये प्रति क्विंटल बिकेंगी। भरतपुर मंडी में सरसों के भाव गुरुवार को 3,950 रुपये तथा अलवर मंडी में भाव 3,750 रुपये प्रति क्विंटल रहे। केंद्र सरकार रबी विपणन सीजन 2017-18 के लिए सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 3,700 रुपये प्रति क्विंटल (बोनस सहित) तय किया हुआ है।
मंत्रालय के अनुसार फसल सीजन 2016-17 में तिलहन उत्पादन बढ़कर 335.96 लाख टन होने का अनुमान है जोकि अभी तक का रिकार्ड उत्पादन है। पिछले साल देश में 252.51 लाख टन सरसों का उत्पादन हुआ था।.......आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें