डॉलर में गिरावट बढ़ गई है और इसका फायदा रुपये को मिला है। डॉलर के
मुकाबले रुपया मजबूती के साथ हफ्ते की शुरुआत की है। एक डॉलर की कीमत 67.20
के पास आ गई है। रुपया अपने 3 महीने के ऊपरी स्तर के पास कारोबार कर रहा
है। हालांकि डॉलर में आई गिरावट से ग्लोबल मार्केट में सोने को सपोर्ट मिला
है और कॉमैक्स पर सोना हल्की बढ़त के साथ 1220 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा
है। चांदी में भी करीब 0.5 फीसदी की तेजी है और कच्चे तेल का दाम भी बढ़
गया है। ब्रेंट क्रूड में 57 डॉलर के बेहद करीब कारोबार हो रहा है। जबकि
नायमैक्स पर इसका भाव 54 डॉलर के पास पहुंच गया है। कमजोर डॉलर से ग्लोबल
मार्केट में सोयाबीन में भी उछाल आया है और शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड पर
सोयाबीन का दाम करीब 1 फीसदी उछल गया है। भारत में गेहूं की रिकॉर्ड
बुआई हुई है। ऐसे हाजिर में इसकी कीमतों पर दबाव बढ़ गया है।
06 फ़रवरी 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें