डॉलर के मुकाबले रुपया 3.5 महीने के ऊपरी स्तर से फिसल गया है और 1 डॉलर की
कीमत फिर से 66.80 रुपये के पार चली गई है। आज अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड
ट्रंप का भाषण है जिस पर बाजार की नजर है। वहीं अमेरिका में आज कंज्यूमर
कॉन्फिडेंस के आंकड़े भी आएंगे। सिटी ग्रुप ने इस साल के अंत तक सोने
को 1300 डॉलर तक जाने की संभावना जताई है, जो फिलहाल 1250 डॉलर के आसपास
कारोबार कर रहा है। सिटी ग्रुप का मानना है कि ट्रंप की पॉलिसी में
अनिश्चितता और नीदरलैंड, फ्रांस और जर्मनी में होने वाले चुनाव से सोने को
सपोर्ट मिलेगा। गौर करने वाली बात ये है कि मौजूदा हालात में पिछले 1 हफ्ते
के दौरान गोल्ड ईटीएफ की होल्डिंग करीब 63 टन बढ़ गई है। कच्चे तेल में आज
मजबूती है और नायमैक्स पर इसका दाम 54 डॉलर के ऊपरी स्तर पर बना हुआ है।
इस बीच फरवरी में मलेशिया से होने वाले पाम तेल एक्सपोर्ट में करीब 14
फीसदी की गिरावट आई है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें