कुल पेज दृश्य

2106764

22 फ़रवरी 2017

कच्चे तेल में तेजी

अमेरिका में आज फेड की पिछली बैठक का ब्यौरा जारी होगा और इससे पहले सोना बिल्कुल ठहर गया है। इसमें कल के स्तर के आसपास 1235 डॉलर पर कारोबार हो रहा है। ऊपरी स्तर से कुछ दबाव भी है और चांदी में भी सुस्ती है। हालांकि कच्चे तेल में तेजी आई है और ब्रेंट का दाम 57 डॉलर के पास पहुंच गया है। जबकि इसमें नायमैक्स पर 54 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। दरअसल ओपेक ने उत्पादन कटौती को विस्तार देने का संकेत दिया है। ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों को सपोर्ट मिला है और कल 1.5 फीसदी की तेजी के बाद आज भी करीब 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: