डॉलर में आई गिरावट से सोने को सपोर्ट मिला है और ग्लोबल मार्केट में
इसका दाम फिर से 1240 डॉलर के बेहद करीब पहुंच गया है। हालांकि ऊपरी स्तर
से थोड़ा दबाव भी बनने लगा है। वहीं चांदी भी 18 डॉलर के ऊपर जाकर बिकवाली
का शिकार हो गई है। इस साल सोने में करीब 7.5 फीसदी की तेजी आ चुकी है। कच्चे तेल में बढ़त देखी जा रही है। नायमैक्स पर क्रूड का भाव 53
डॉलर के पार है। खबर है कि ओपेक कीमतों को सपोर्ट देने के लिए उत्पादन
कटौती को थोड़ा और विस्तार दे सकता है। इसके लिए उसे फिर से सभी
सदस्यों को सहमत करना होगा, लेकिन इस तरह की अटकलों से कच्चे तेल की की
कीमतों को सपोर्ट मिला है। सप्लाई की किल्लत की आशंका से बेस मेटल में भी तेजी का रुख है।
लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में करीब 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है।
17 फ़रवरी 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें